
कानपुर। सीसामऊ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सलिल विशनोई ने सोमवार को शुरुआत जनसम्पर्क अभियान बम्बा रोड से किया । जनसंपर्क अनवरगंज रेलवे कॉलोनी तक चला। इसके बाद विश्नोई ने चाँदनी नर्सिंग होम, बकरमण्डी की आरडी कॉलोनी, जवाहर नगर की मलिन बस्ती, जवाहर नगर स्थित जयशक्ति अपार्टमेंट व नारायण समृद्धि विला आदि क्षेत्रों के आस-पास संपर्क किया। सलिल विश्नोई ने सिटी क्लब, जीटी रोड में व्यापारी नेताओं की बैठक में भी भाग लिया।
इस अवसर पर सलिल विश्नोई ने अपने संबोधनों में कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव अंधविश्वासी हैं, जब वो मुख्यमंत्री थे, तब कभी उन्होने नोएडा का दौरा नहीं किया। इस विधानसभा चुनाव में भी वो नोएडा से गुजरे जरूर लेकिन उन्होने वहां कोई सभा, बैठक या प्रचार नहीं किया। यदि किसी पार्टी का प्रमुख अंधविश्वास को इतना मानता है, तो उनके प्रत्याशी से क्या उम्मीद की जा सकती है। सीसामऊ विधानसभा से सपा प्रत्याशी ने अपने विधायकी कार्यकाल में सिर्फ एक संप्रदाय विशेष के क्षेत्रों में ही थोड़ा-बहुत कार्य कराया। क्या पता इसका कारण धार्मिक के साथ-साथ उनका कोई अंधविश्वास हो। जबकी इसके उलट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी देशवासियों से समय-समय पर सुझाव मांगते रहते हैं। योगी आदित्यनाथ नोएडा सहित उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में जाकर वहां हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करते हैं। पिछले दो वर्ष कोरोना प्रभावित होने के बाद भी डबल इंजन की सरकार ने पूरे उत्तर प्रदेश में विकास कार्य करवाए हैं। इसी का परिणाम है कि कानपुर मेट्रो परिचालन के लिए निर्माण कार्य सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में भी शुरू हो चुका है। पहले चरण के मेट्रो परिचालन का लाभ सभी कानपुरवासियों को मिल ही रहा है। हम अंधविश्वास और सांप्रदायिकता में नहीं बल्कि विकास में विश्वास रखते हैं। आप सभी भाजपा को वोट देकर सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में विपक्षी दल का विधायक होने के कारण रुके विकास कार्यों को करवा सकते हैं। यह अवसर चला गया तो विकास भी पांच साल के लिए फिर आपसे दूर हो जाएगा।
उपरोक्त कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से अतुल अवस्थी, मुकुन्द मिश्रा, विवेक शर्मा, राजकिशोर तिवारी, गोपाल अवस्थी, विवेक प्रधान, रविशंकर हवेलकर, प्रवीण गौतम, धर्मेंद्र दुबे, राजकुमार, रॉबिन सिंह, विशाल जायसवाल, अन्नू गुप्ता, जितेंद्र सोनकर बब्लू, अनुराग शर्मा, रवि पाण्डेय व विकास सहाय आदि उपस्थित रहे।