Trending

JNU में विवाद बढ़ा, अब हिंदू रक्षा दल ने मेन गेट पर लिखे कम्युनिस्ट भारत छोड़ो के नारे

Network Today

दिल्ली।जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में जातिसूचक टिप्पणी लिखने के बाद हंगामा मचा हुआ है. ये विवाद अभी थमा नहीं था कि अब JNU के मेन गेट पर हिंदू रक्षा दल के लोगों ने कम्युनिस्ट भारत छोड़ो लिखकर यूनिवर्सिटी प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. हिंदू रक्षा दल ने ये बात यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर स्थित बोर्ड पर लिखी है.

JNU Communists Bharat Chhodo Slogan: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) परिसर की दीवारों पर गुरुवार को जाति विशेष को लेकर टिप्पणी की गई थी. अब उसकी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. हिंदू रक्षा दल की तरफ से जेएनयू परिसर के मुख्य द्वार पर कम्युनिस्ट भारत छोड़ो लिखा गया है. इसके अलावा दुनिया के सबसे खतरनाक संगठन ISIS से कम्युनिस्ट की तुलना की गई है.

वहीं हिंदू रक्षा दल द्वारा परिसर के दीवारों पर हेट स्लोगन लिखते समय फोटो और वीडियो भी बनाया गया है. जिसमें वह कार्यकर्ता नारा लिखते समय जय श्री राम भारत माता के जयकारे व अन्य धार्मिक बोल बोल रहे हैं. हालांकि इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इसे साफ कराया गया है.

 

 

हिंदू रक्षा दल ने कहा- हमने सभी का सम्मान किया है, लेकिन सम्मान का गलत फायदा ना उठाया जाए. सम्मान का गलत फायदा उठाने का ही कारण है कि ये लोग दीवारों पर लिख रहे हैं. भारत ये छोड़ेंगे. भारत विरोधी गतिविधियां करने वाले लोग भारत छोड़ें. हित में अगर सबसे बड़ा ऋण है तो वो ब्राह्मण का है. वो ब्राह्मण, जो ज्ञानी है, विद्वान है. आज केवल जातियों में बांटने में काम किया जा रहा है. हर हिंदू ज्ञानी है. हर हिंदू ब्राह्मण है. ये बात सबको सोच लेना चाहिए.

‘लेफ्ट के इशारे पर लिखे गए नारे’

जब सवाल किया गया कि दीवार पर लिखने का लेफ्ट संगठन भी विरोध कर रहा है. इस पर हिंदू रक्षा दल ने कहा कि इनके हाथी जैसे दांत हैं. खाने के कुछ और दिखाने के कुछ और हैं. इन्होंने खुद ही करवाया है ये. हमें पता लग जाए तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं. उन्होंने देश के विरोध में काम किया है और हम देश के हित में काम करेंगे. अगर देशहित करना भी गलत है तो हम गलत ही करेंगे. हम लोगों ने पहले भी इनकी बुद्धि ठीक की थी. हम कानूनी कार्रवाई का सामना करने के लिए भी तैयार हैं.

गुरुवार को लिखे गए थे नारे

बता दें कि गुरुवार को जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) कैंपस की कई इमारतों को ब्राह्मण विरोधी नारों से रंग दिया गया था. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर की जा रही हैं. छात्रों ने दावा किया है कि स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज- II भवन की दीवारों को ब्राह्मण और बनिया समुदायों के खिलाफ नारों के साथ पेंट दिया गया था.

वाइस चांसलर ने जारी किया नोटिस

यूनिवर्सिटी VC प्रो. शांतिश्री ने नोटिस जारी कर कहा है कि यूनिवर्सिटी ने इस मामले को गंभीरता से विचार में लिया है कि कैंपस की दीवारों और फैकल्‍टी रूम्‍स को अज्ञात तत्‍वों ने गलत नीयत से बिगाड़ा है. प्रशासन इस घटना की निंदा करता है और ऐसी घटनाओं को JNU में बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा क्‍यों यूनिवर्सिटी सबकी है. स्‍कूल ऑफ इंटरनेशनल स्‍टडीज़ के डीन को मामले की तुरंत जांच करने का आदेश दिया गया है. JNU अपनी समावेशता के लिए जाना जाता है और घटनाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी.

 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button