Trending

Australia Melbourne Hindu Temple Attack: ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिर पर हमला, खालिस्तान समर्थकों ने लिखे ‘भारत विरोधी’ नारे

दीवारों पर लिखा 'हिंदुस्तान मुर्दाबाद'

 

Network Today
Updated at: 12 Jan 2023 08:54 PM (IST)

ऑस्ट्रेलिया के एक हिंदू मंदिर पर खालिस्तान समर्थकों ने हमला कर दिया है. मंदिर की दीवारों पर उन्होंने ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लिखे हैं.
“हम शांति-सद्भाव के लिए प्रार्थना करते हैं”

BAPS स्वामीनारायण मंदिर (Photo- BAPS website

BAPS Swaminarayan Mandir: ऑस्ट्रेलिया टूडे की खबर के अनुसार, मेलबर्न के एक हिंदू मंदिर में खालिस्तान समर्थकों ने हमला कर दिया. खालिस्तान समर्थकों ने मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी पेंटिंग बना दी. मेलबर्न के जिस मंदिर पर हमला किया गया है उसका नाम BAPS स्वामीनारायण मंदिर है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मेलबर्न के मिल पार्क के प्रमुख हिंदू मंदिरों में शुमार स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर “हिंदुस्तान मुर्दाबाद” के नारे लिख दिए गए.

BAPS Swaminarayan Mandir: स्वामीनारायण मंदिर ने कहा, “हम इस बर्बरता और घृणा भरे हमलों से बहुत दुखी और स्तब्ध हैं. हम शांति और सद्भाव के लिए प्रार्थना करते हैं.

BAPS Swaminarayan Mandir: ऑस्ट्रेलिया टूडे की खबर के अनुसार, मेलबर्न के एक हिंदू मंदिर में खालिस्तान समर्थकों ने हमला कर दिया. खालिस्तान समर्थकों ने मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी पेंटिंग बना दी. मेलबर्न के जिस मंदिर पर हमला किया गया है उसका नाम BAPS स्वामीनारायण मंदिर है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मेलबर्न के मिल पार्क के प्रमुख हिंदू मंदिरों में शुमार स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर “हिंदुस्तान मुर्दाबाद” के नारे लिख दिए गए.

“हम शांति-सद्भाव के लिए प्रार्थना करते हैं”

इस हमले की निंदा करते हुए, BAPS स्वामीनारायण मंदिर ने कहा, “हम इस बर्बरता और घृणा भरे हमलों से बहुत दुखी और स्तब्ध हैं. हम शांति और सद्भाव के लिए प्रार्थना करते हैं और जल्द ही एक विस्तृत स्टेटमेंट जारी करेंगे.” इसके साथ ही रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि खालिस्तान ग्रुप ने एक भारतीय आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले की भी तारीफ की है. बता दें कि भिंडरावाले खालिस्तानी सिख राज्य का व्यापक समर्थक रहा है, जो ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान मारा गया था.

सांसद इवान मुल्होलैंड ने निंदा की

नॉर्दर्न मेट्रोपॉलिटन रीजन के लिबरल सांसद इवान मुल्होलैंड ने द ऑस्ट्रेलिया टुडे को बताया, “मंदिर पर यह बर्बरता विक्टोरिया के शांतिपूर्ण हिंदू समुदाय के लिए, विशेष रूप से इस पवित्र समय में, बहुत परेशान करने वाली है.” अमित सारवाल नाम के एक पत्रकार ने इंडिया टुडे को बताया, “मेलबोर्न में रहने वाले हिंदू समुदाय ने पुलिस और सांसदों के पास एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. यहां के सांस्कृतिक मंत्री भी उसी जगह से ताल्लुक रखते हैं जहां यह घटना हुई थी. यह सब पिछले साल से ही चल रहा है.” केरल हिंदू एसोसिएशन ने भी इस घटना की निंदा की है.”

अमित सारवाल ने कहा, इसके साथ ही मंदिर की दीवारों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ संदेश लिखे हुए थे. इस घटना से कई भारतीय और सिख नेता व्यथित हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button