
Network Today
लखनऊ ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट और जी-20 सम्मेलन को देखते हुए यातायात पुलिस ने एक सलाह जारी की है। जिसमें कहा गया है कि इन रास्तों पर ट्रैफिक का भारी दबाव रहेगा। आम लोग बहुत जरूरी होने पर ही इन रास्तों का इस्तेमाल करें।
कार्यक्रम से जुड़ी तारीखों खासकर नौ से 16 फरवरी तक शहीद पथ का इस्तेमाल बहुत जरूरी होने पर ही करें। इसके अलावा हजरतगंज से सुल्तानपुर रोड के अहिममाऊ, 1090 से शहीद पथ, गोल्फ सिटी से शहीद पथ और इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के आसपास के रास्तों पर जरूरी होने पर ही जाएं। इन रास्तों पर यातायात प्रभावित रहेगा। वीआइपी मूवमेंट की वजह से जनता को दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसलिए बेहतर होगा कि आसपास के वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें। इतना ही नहीं, कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए राजधानी नो-एंट्री क्षेत्रों में भारी व व्यवसायिक वाहनों का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित कर रखा गया है।