
Network Today
यूपी के चित्रकूट जिले में एक्सपायरी डेट का इंजेक्शन लगाने से 9 माह की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची के परिजनों के हंगामे के बाद इंजेक्शन की खाली बोतल को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। इंजेक्शन को जांच के लिए भेज दिया गया है।
शहर के शंकर बाजार के रहने वाले धनंजय की 9 माह की बच्ची शिवांगी श्रीवास्तव की रविवार को तबीयत खराब हो गई। बच्ची को सर्दी-खांसी थी। बच्ची को लेकर घरवाले जिला अस्पताल में पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टर ने बच्ची को निमोनिया होने की बात कही।
एक्सपायरी इंजेक्शन लगाने से हुई मौत
रविवार को बच्ची का इलाज डॉक्टर एचसी अग्रवाल ने किया था। बच्ची की हालत सही होने पर परिजन उसको रात में घर ले गए। सोमवार सुबह वे फिर उसका इलाज कराने के लिए उसे जिला अस्पताल लेकर गए थे। ओपीडी में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर संतोष कुमार ने बच्ची की फाइल देखकर उसका ट्रीटमेंट शुरू कर दिया। इसके बाद वार्ड ब्वाय अवधेश कुमार ने लापरवाही में एक्सपायरी डेट का इंजेक्शन लगा दिया। इसी की वजह से उसकी तबीयत खराब हुई और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।