
Network Today
लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल के परिक्षार्थियो का इंतजार आज खत्म हो गया। दोपहर दो बजे यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया। यूपी बोर्ड का रिजल्ट ऑफिसियल.upmsp.edu.in, upresults.nic.in वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। कुल परीक्षा परिणाम 88.18 रहा। लड़कियों ने फिर एक बार बाजी मारी है। 91.69 फीसदी छात्राएं पास हुईं वहीं लड़कों का 85.25 फीसदी लड़कें परीक्षा में पास हुए। वहीं कानपुर के अनभव इंटर कॉलेज के प्रिंस पटेल ने 97.67 फीसदी अंकों के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं, मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर ने 97.50 अंकों के साथ दूसरे और कानपुर के शिवाजी इंटर कॉलेज की किरण कुशवाहा ने 97.50 फीसदी अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड का हाई स्कूल का परिणाम जारी कर दिया गया है। मीडिया से वार्ता करने के लिए परिषद की अध्यक्ष डॉक्टर सरिता तिवारी सभागार में पहुंची और उन्होंने परिणाम घोषित किया। अब शाम 4ः00 बजे इंटरमीडिएट का परीक्षा फल घोषित किया जाएगा।
रिजल्ट देखने के लिए ये होनी चाहिए जरूरी डिटेल्स
रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को कुछ डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी इन्हें पहले से तैयार रखें। इसके लिए कैंडिडेट्स को उनका बोर्ड एग्जाम का रोल नंबर और स्कूल कोड चाहिए होगा। ये जानकारी आपको एडमिट कार्ड से मिल जाएगा। इसलिए प्रवेश पत्र पहुंच में ही रखें। जिन छात्र-छात्राओं ने यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा दी थी। वह एसएमएस के द्वारा रिजल्ट चेक कर पाएंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को यूपी 10 और अपना रोल नंबर लिखकर इसे 56263 पर भेजना होगा।
अन्य जरूरी डिटेल्स
- इस बार यूपी बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से 13 अप्रैल 2022 के मध्य आयोजित की गई थी।
- इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा में कुल 51,92,689 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया लेकिन परीक्षा में कुल 47,75,749 स्टूडेंट्स ही बैठे।
- इस साल दसवीं की परीक्षा में 27 लाख से अधिक छात्र बैठे हैं।
- इस बार परीक्षा का सिलेबस 30 प्रतिशत घटा दिया गया था।
- जो सवाल सिलेबस से बाहर से आए हैं उनके लिए छात्रों को बोनस अंक दिए जाएंगे।