
PM Modi Ayodhya Visit: पीएम मोदी ने रामलला के किए दर्शन, पूजा-अर्चना के बाद अयोध्या में किया मेगा रोड शो
PM Modi Ayodhya Visit: पीएम नरेंद्र मोदी इस साल 22 जनवरी को हुए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रविवार (5 मई) को पहली बार अयोध्या दौरे पर पहुंचे। पीएम मोदी ने राम मंदिर में भगवान श्री रामलला का दर्शन पूजन किया और पूरी तरह लेटकर आशीर्वाद मांगा। पीएम मोदी मंदिर में करीब 15 मिनट रहे और इस दौरान मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने पूजन और आरती भी की।
Network Today MAY 05, 2024
अपडेटेड 11:34 PM IST
जी पी अवस्थी
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अयोध्या पहुंचे. इस साल जनवरी में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद PM मोदी ने आज पहली बार अयोध्या का दौरा किया. PM ने सबसे पहले रामलला के दर्शन किए. इसके बाद उन्होंने 2 किलोमीटर लंबा रोडशो किया. रोडशो देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ उपस्थित रही. पीएम मोदी ने फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार लल्लू सिंह के समर्थन में रोड शो किया. उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. रोडशो के दौरान PM मोदी के X हैंडल से ट्वीट किया गया.
जिसमें कहा गया कि अयोध्यावासियों का हृदय भी प्रभु श्री राम जैसा विशाल है. रोड शो में आशीर्वाद देने आई जनता-जनार्दन का अभिनंदन!
रविवार को PM ने समाजवादी पार्टी के गढ़ उत्तर प्रदेश के इटावा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इटावा में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए, पीएम ने कहा कि मोदी रहे ना रहे देश हमेशा रहेगा कांग्रेस और समाजवादी पार्टी क्या कर रहे हैं? वे अपने भविष्य और अपने बच्चों के भविष्य के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी इस वक्त जोर-शोर से लोकसभा चुनाव के प्रचार में लगे हुए हैं. हर रोज वह देश के अलग-अलग हिस्सों में रोड शो और चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसी कड़ी में वह रविवार यानी 5 मई को अयोध्या पहुंच रहे हैं.