
Network Today
कानपुर।55 यूपी बटालियन एनसीसी, कानपुर ग्रुप का संयुक्त प्रशिक्षण शिविर 204 कानपुर छावनी स्थित 14 राजपूताना ओल्ड लाइन कैम्प एरिया में शनिवार दिनॉक 12 नवम्बर 2022 से आरम्भ हुआ। इस कैम्प में 450 एनसीसी कैडेट्स जिला कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, महोबा, कन्नौज, हमीरपुर, भाग ले रहे हैं।

2 आज संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन कैडेट्स को योग,सेल्फ डिफेंस, जिल, मैप रीडिंग फील्ड काफ्ट बैटल काफट हथियार प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में डॉ० चाँदनी गम्मीर द्वारा वेस्टेज कम्पोजिट मैनेजमेन्ट का प्रशिक्षण दिया गया सिविल डिफेन्स एवं रेड कॉस सोसाइटी के मास्टर ट्रेनर श्री लखन शुक्ला द्वारा कैडेट्स को आपदा प्रबन्धन के तरीके सिखाये गये। डॉ० परवेज अख्तर द्वारा कैडेट्स को प्राथमिक चिकित्सा एवं साइबर सुरक्षा पर लेक्चर एवं डिमान्स्ट्रेशन दिया गया वही मेस्ट्रो फ़िटनेश एंड सेल्फ डिफेंस के कोच ज्ञानप्रकाश अवस्थी ब्लैक बेल्ट ने NCC कैडिट्स को अपनी आत्म रक्षा कर गुर सिखाये वही कैम्प कमॉन्डेन्ट कर्नल समीर कुमार कौशिक द्वारा कैडेट्स को एक अच्छा नागरिक के तौर पर भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करना है इसके बारे में मोटीवेशनल लेक्चर दिया।
एनसीसी शिविर को चलाने के लिये टीम वर्क और सहयोग अति आवश्यक है। इस अवसर पर सूबेदार मेजर अशोक कुमार, क्वार्टर मास्टर अमर बहादुर गुरंग कैम्प एडजूटेन्ट लेफ्टिनेन्ट ब्रजेश कुमार त्रिपाठी, सूबेदार कमलेश सिंह समस्त पी०आई० व स्टाफ उपस्थित थे।