
Network Today
25नवम्बर2023
कानपूर, यूपी। 55 यूपी बटालियन एनसीसी कानपुर, एनसीसी ग्रुप कानपुर के अर्न्तगत आज दिन शनिवार को 25 नंबर से 26 नंबर तक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन 15/65 सिविल लाइन्स स्थिति कानपुर में किया गया।
रक्तदान को हमेशा से ही महादान समझा गया है। यह वह कार्य है जिसके करने से हम समाज के प्रति अपने योगदान का निवर्हन करते हैं और यह रक्तदान जरूरत के समय समाज के सभी लोगों को रक्तकोष द्वारा उपलब्ध कराया जाता है।
इस प्रकार से रक्तदान के इस महान सामाजिक कार्य में 55 यूपी बटालियन एनसीसी कानपुर के ऑफीसर्स, अन्य रैंक्स सिविल कर्मचारी और एनसीसी के अधिकतम कैडेट्स हैं द्वारा रक्तदान किया गया।
इस अवसर पर डी स्टेयर्स चैरिटेबल ब्लड सेन्टर की डॉक्टर्स की टीम द्वारा सभी रक्तदान कर्ताओं का मेडिकल किया गया, और जिन सभी वॉलन्टिर्स को स्वस्थ पाया गया उन सभी के द्वारा रक्तदान किया गया।
इस रक्तदान शिविर का निरीक्षण माननीय ब्रिगेडियर एस०पी०एस० रौतेला, कमाण्डर एनसीर्स ग्रुप कानपुर द्वारा किया गया और उन्होंने इस अवसर पर 55 यूपी बटालियन एनसीसी के द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर को समाज के प्रति लोगों को जागृत करने और प्रत्येक नागरिक की सामाजिक सहभागिता और योगदान के विषय में बताया और अधिक से अधिक लोगो को रक्तदान के प्रति जागरूकता करने के एनसीसी के कदम को सराहनीय सामाजिक कार्य बताया।
यह शिविर 55 यूपी बटालियन एनसीसी, कमान अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, सभी रैंक्स द्वारा संचालित किया गया जिसमें ‘डी स्टेयर्स चैरिटेबल ब्लड सेन्टर से डॉ एस०सी० पालिवाल, डॉ नितिन तिवारी और डॉ आदेश ने भी सहयोग दिया।
इसम सिविलियन, पी०आई० स्टाफ, कैडेट्स और ए०एन०ओ० ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और देश के प्रति इस तरह की गतिविधियों में हिस्सा लेने का प्रण किया।