
कानपुर। 24 सितम्बर 2022 को 56 यूपी बटालियन एनसीसी कानपुर, एनसीसी ग्रुप कानपुर के अर्न्तगत गोला घाट कानपुर में पुनीत सागर अभियान का आयोजन किया गया है। पुनीत सागर अभियान 22 अप्रैल 2022 से 31 दिसम्बर 2022 तक समस्त भारत में नदियों की स्वच्छता, जल स्वच्छता पर्यावरण स्वच्छता के अनेक जन जागरण कार्यक्रम व सेमिनार क्विज आदि का आयोजन सुनिश्चित किया गया है।
इस कड़ी में आज 55 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेटों द्वारा गंगा की सफाई का गोला घाट पर आयोजन किया गया और जन जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान कॅडेट्स और समस्त 55 यूपी बटालियन के पी०आई० और ए०एन०ओस० द्वारा घाट के आस-पास की बस्ती में जागरूकता रैली निकाली गई और वहाँ पर रहने वाले लोगों को प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया। कैडेट्स द्वारा यह भी बताया गया कि हम किस प्रकार से अपने दैनिक और रोजमर्रा के जीवन में प्लास्टिक को पूरी तरह से बन्द कर सकते है और यह आन्दोलन जन आन्दोलन के रूप में होना चाहिए, ताकि हम अपने नदी, तालाबों, कुओं और वॉटर बॉडीज को प्लास्टिक मुक्त कर सकें।
सभी कैडेट्स द्वारा पुनीत सागर अभियान के अर्न्तगत शपथ भी ली गई, कि वह गंगा और सभी नदी, तालाबों, कुओं को प्लास्टिक से मुक्त रखने के लिए लोगों में जन चेतना के लिए कार्य करते रहेंगे और स्वयं भी प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे।
डीएमयू इण्टर कॉलेज, बीएनएसडी शिक्षा निकेतन, पीपीएन कॉलेज, सरदार पटेल इण्टर कॉलेज, एसजे महाविद्यालय, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जुगल देवी, मर्सी मेमोरियल स्कूल एवं सुभाष डिग्री कॉलेज के 250 एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। कैडेट्स ने घाट के किनारे 08 किलो पॉलीथीन को इकट्ठा किया। जिसे रिसाइकलर्स को दिया गया।
इस अवसर पर ले० कर्नल सुल्तान सिंह, प्रशासनिक अधिकारी, 55 यूपी बटालियन एनसीसी कानपुर सेकेण्ड ऑफीसर दिलीप कुमार तिवारी, असिस्टेन्ट प्रोफेसर राधेश्याम शर्मा सूबेदार मेजर अशोक कुमार, आकाश गुप्ता एवं समस्त पी०आई स्टाफ 55 यूपी बटालियन एनसीसी का उपस्थित था।