
जी पी अवस्थी
कानपुर।55 यूपी बटालियन एनसीसी कानपुर एनसीसी ग्रुप कानपुर के अंतर्गत आज दिनांक 17 सितंबर 2022 को रक्तदान शिविर का आयोजन 15/65 सिविल लाइंस कानपुर में किया गया।
रक्तदान हमेशा से ही महादान समझा गया है क्या हुआ कार्य है जिसका करने में हम समाज के इस महान सामाजिक कार्य में 55 यूपी बटालियन एनसीसी कानपुर के ऑफिसर रैंक सिविल कर्मचारी और एनसीसी के अधिकतम कैडेट्स द्वारा रक्तदान किया गया।
इस अवसर पर कानपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स की टीम द्वारा सभी रक्तदान कर्ताओं का मेडिकल किया गया और जिन सभी सभी वॉलिंटियर्स को स्वस्थ पाया गया उन सभी के द्वारा रक्तदान किया गया।
5- इस रक्तदान शिविर का निरीक्षण माननीय ब्रिगेडियर अजय कुमार पास बोला शौर्य चक्र कमांडर एनसीसी ग्रुप कानपुर द्वारा किया गया और उन्होंने इस अवसर पर 55 यूपी बटालियन एनसीसी के द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर को समाज के प्रति लोगों को जागृत करने और प्रत्येक नागरिक की सामाजिक सहभागिता और योगदान की विषय में बताया और अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूकता करने के एनसीसी के कदम को सहारा सराहनीय समाजिक कार्य बताया।
6- यह शिविर 55 यूपी बटालियन एनसीसी कमान अधिकारी , प्रशासनिक अधिकारी, सभी रैंक्स द्वारा संचालित किया गया जिसमें ओम जन सेवा संस्था मानव फाउंडेशन एनजीओ ने भी सहयोग किया।