
जी पी अवस्थी Network Today
कानपुर,यूपी। 55 यूपी बटालियन एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को निरीक्षण किया। जिसमे कमांडर एनसीसी ग्रुप कानपुर ब्रिगेडियर सन्दीप सिंह पाल रौतेला ने एन सी सी केडिट्स को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छी ट्रेनिंग और कैंप एक कैडेट के जीवन में परिवर्तन ला सकता है।
जिससे वह समाज के कार्यों में अपना अमूल्य योगदान दे सकता है। कमांडर ने ट्रेनिंग के मानकों और कैडेटों के लिए विभिन्न विभागों की ओर से दिए जा रहे प्रदर्शन और जानकारी को अच्छा कदम बताया। इस मौके पर फिजियोथिरैपिस्ट डा. सीपी सक्सेना, ने कैडेटों को सर्विस सेलेक्सन बोर्ड में मेडिकल परीक्षण और स्वस्थ रहने के तरीके बताए। शिविर चार सितंबर तक चलेगा।
जिसमें एन सी सी केडिट्स को ड्रिल, मैप रीडिंग, ट्रेनिंग, फायरिंग कैडेट्स का पब्लिक स्पीकिंग कुशलता को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।इस मौके पर कैंप कमान्डेंट कर्नल समीर कुमार कौशिक, कमान अधिकारी ले कर्नल सुल्तान सिंह, सूबेदार मेजर सुरेन्द्र सिंह (सेना मेडल) पीआई एवं सिविलएन स्टाफ उपस्थित रहे।