
–रक्तदान शिविर का शुभारंभ अतिथि एवं ऑफिसर कमांडिंग एयर कमोडोर एसएस दयाल वायु सेना अस्पताल और एमएलए ग्रुप के चेयरमैन मुरारी लाल अग्रवाल ने किया
जी पी अवस्थी, Network Today
कानपुर, यूपी। 55 यूपी बटालियन एनसीसी ग्रुप के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर मैं रविवार को आयोजित स्वैच्छिक शिविर में 50 कैडेटों सहित 90 लोगों ने रक्तदान किया वायु सेना अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर की शुरुआत मुख्य अतिथि एयर ऑफिसर कमांडिंग एयर कमोडोर एसएस दलाल ने की

वही 55 यूपी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल समीर कौशिक वायुसेना अस्पताल के अधिकारियों डॉक्टरों ने रक्तदान के फायदे बताएं.


शिविर का संचालन 55 यूपी बटालियन की कर्नल सुल्तान सिंह ने किया इसमें सूबेदार मेजर सुरेंद्र सिंह, और सीनियर अधिकारी आदि शामिल रहे।
