
Network Today
यरुशलम [द न्यूयार्क टाइम्स]। इजरायल ने आकाशीय खतरों से निपटने के लिए लेजर हथियार बना लिया है। यह राकेट, मोर्टार के गोले, ड्रोन और एंटी-टैंक मिसाइल को महज कुछ सेकेंड में ही हवा में ही मार गिरा सकता है। इजरायल को दो दशक के शोध और परीक्षण के बाद यह सफलता मिली है। हालांकि इस हथियार को तैनात करने में अभी लंबा वक्त लगेगा। यह माना जा रहा है कि फलस्तीन में सक्रिय हमास के हमलों से निपटने के लिए यह हथियार तैयार किया गया है।
लेजर सिस्टम का कई बार सफल परीक्षण
इजरायली रक्षा अधिकारियों ने बताया कि देश के दक्षिणी रेगिस्तानी इलाके में लेजर सिस्टम का कई बार सफल परीक्षण किया गया। इसमें राकेट, मोर्टार गोले और ड्रोन को तबाह कर दिया गया। इजरायल ने लेजर एयर डिफेंस सिस्टम को आयरन बीम नाम दिया है। सरकार ने इस हथियार के विकास के लिए बहुत बड़ी धनराशि आवंटित कर रखी है।
गेम चेंजर साबित होगा यह हथियार
इस सिस्टम के विकास से जुड़े विज्ञानियों ने बताया कि पूर्ण रूप से इसके उपयोग और तैनाती में कई वर्ष लगेंगे। हालांकि इजरायली अधिकारियों यह नहीं बताया कि यह हथियार सटीक गाइडेड मिसाइलों के खिलाफ प्रभावी होगा या नहीं। हिजबुल्ला लेबनान में इस मिसाइल का विकास कर रहा है। इजरायली प्रधानमंत्री नाफ्ताली बेनेट ने इसी हफ्ते कहा था कि यह हथियार रणनीतिक रूप से गेम चेंजर साबित होगा।
देश को लेजर दीवार से सुरक्षित करने का वादा
इजरायली प्रधानमंत्री नाफ्ताली बेनेट ने देश को लेजर दीवार से सुरक्षित करने का वादा किया है। बेनेट ने बताया कि आयरन बीम से एक बार हमला करने में महज 3.50 डालर का खर्च आता है। जबकि दूसरे एंटी मिसाइल सिस्टम से हजारों डालर की लागत आती है। रक्षा मंत्री बेनी गेंट्स ने कहा कि इजरायल इस तरह का हथियार विकसित करने वाला दुनिया के पहले देशों में शामिल है।
अमेरिका भी बना रहा यह हथियार
वाशिंगटन के सेंटर फार स्ट्रेटजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज के वरिष्ठ सदस्य थामस काराको ने बताया कि अमेरिकी सेना भी इतने शक्तिशाली लेजर हथियारों पर काम कर रही है, जो क्रूज मिसाइलों को मार गिराने में सक्षम होंगे।
ऐसे काम करता है यह हथियार
एंटी मिसाइल सिस्टम में छोटे आकार की गाइडेड मिसाइल दागी जाती है, जो दुश्मन मिसाइल को हवा में ही नष्ट कर देती है। जबकि इस नए हथियार के जरिये लेजर की किरण से दुश्मन के हथियार को नष्ट किया जाता है।