Trending

24MP सेल्फी कैमरे के साथ आया सस्ता स्मार्टफोन Honor Play 7, जानें खूबियां

 

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने अपने घरेलू मार्केट में नये बजट स्मार्टफोन Honor Play 7 को लांच किया है. फोन की खासियत इसका 18:9 डिस्प्ले, 24 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 3020 एमएएच बैटरी है.

Honor Play 7 के फीचर्स

  • डिस्प्ले – 5.45 इंच
  • ऐस्पेक्ट रेशियो – 18:9
  • रिजॉल्यूशन – 720×1440 पिक्सल
  • प्रोसेसर – क्वाड-कोर
  • ओएस – एंड्रॉयड 8.1
  • रैम – 2GB
  • स्टोरेज – 16GB
  • फ्रंट कैमरा – 24MP
  • रियर कैमरा – 13MP
  • बैटरी – 3020mAh
  • वजन – 142gm
  • डाइमेंशन – 146.5×70.9×8.3mm
  • कनेक्टिविटी फीचर्स – 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 4.2, ग्लोनास, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक

 

ऑनर प्ले 7 की कीमत चीन मे 599 चीनी युआन (लगभग 6,400 रुपये) रखी गयी है. यह हैंडसेट ब्लैक, गोल्ड और ब्लू कलर वेरिएंट्स में खरीदने के लिए उपलब्ध है. फिलहाल, इस फोन की भारत में लांचिंग की जानकारी नहीं मिली है. हालांकि, भारत में अगले हफ्ते Honor 7A और Honor 7C हैंडसेट्स लांच होने हैं. ये हैंडसेट ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे.

Honor Play 7 के कैमरे की बात करें, तो इसमें 13 मेगापिक्सल कैमरा सीमॉस सेंसर, डुअल टोन एलईडी फ्लैश, पीडीएएफ, ऑटोफोकस और 4x डिजिटल जूम से लैस है. फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. यह सॉफ्ट लाइट एलईडी फ्लैश के साथ आता है. फ्रंट कैमरे में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ब्यूटी मोड भी है.

Honor Play 7 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो डुअल सिम सपोर्ट करनेवाला यह फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है. इसमें 5.45 इंच का एचडी+ (720×1440 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका ऐस्पेक्ट रेशियो 18:9 है.

इसमें क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6739 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है. मेमोरी की बात करें, तो यह बजट फोन 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज से लैस है और इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में कोई फिंगरप्रिंट सेंसर या फेस रिकग्निशन नहीं है.

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button