
Network Today
जी पी अवस्थी
कानपुर। 23वें कारगिल विजय दिवस और आजादी के सुवर्ण महोत्सव के अवसर पर कानपुर मिलिट्री के सैन्य कर्मियों और उनके परिवार एवं कानपुर के प्रतिष्ठित लोगों ने गैरिसन ग्राउंड में होने वाली साइकिल रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया यह साइकिल रैली कानपुर गैरिसन ग्राउंड से लेकर गंगा बैराज तक आयोजित करी गई कानपुर सेंट्रल स्टेशन के स्टेशन कमांडर ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया और हरी झंडी दिखाकर रैली का आरंभ किया।
सभी सैनिकों उनके परिजनों एवं अन्य नागरिकों ने 20 किलोमीटर लंबी इस साइकिलिंग में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस कार्यक्रम का उद्देश्य कारगिल में शहीद हुए योद्धाओं को नमन करने के साथ ही स्वस्थ जीवन और शारीरिक कल्याण को बढ़ावा देना था।
सैन्य स्टेशन के स्टेशन कमांडर ने सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम में भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया और उनका उत्साहवर्धन किया