
Network Today
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए हुए हैं। आज सीएम योगी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी के नए कार्यालय का लोकापर्ण करेंगे। इससे पहले सीएम योगी ने जनता दरबार में फरियादियों की बात सुनी। शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम में जनता दरबार लगा। इस मौके पर अधिकारियों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि सभी के साथ न्याय होना चाहिए।
' x='0' y='0' height='100%' width='100%' xlink:href='data:image/jpeg;base64)

