
कोच्चि में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक युवा मॉडल के साथ एक कार में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बीती रात हुई इस वारदात में एक महिला और तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
हाइलाइट्स
केरल के कोच्चि में मॉडल से गैंगरेप
शराब के नशे में आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम
मामले में एक महिला सहित तीन युवक गिरफ्तार
Network Today
19-10-2022,अपडेट 7:10AM
Kerala News: केरल के कोच्चि में एक मॉडल से गैंगरेप की घटना सामने आई है. दरअसल, पीड़िता अपने एक दोस्त के साथ गुरुवार रात बार गई थी. कुछ देर बाद वह गिर पड़ी. इसे आरोपी युवकों ने उसे घर ले जाना का झांसा दिया और अपनी कार में बैठा लिया. फिर गाड़ी में आरोपियों ने मॉडल के साथ दुष्कर्म किया.

एर्नाकुलम (केरल) । केरल के कोच्चि से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई रही है. यहां एक यंग मॉडल के साथ चलती कार में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है. फिलहाल इस मामले में एक महिला सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि शराब के नशे में आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक मॉडल बीती रात अपने एक दोस्त के साथ कोच्चि के एक बार में गई थी. देर रात वह बार में गिर पड़ी. इसे देखकर आरोपी युवकों ने मदद की पेशकश की. फिर उसे घर ले जाने की बात कहकर अपनी कार में बैठा लिया.
पुलिस कर रही मामले की जांच
इसके बाद आरोपी युवक अपनी कार को शहर में घूमते रहे. गाड़ी के अंदर आरोपियों ने मॉडल के साथ गैंगरेप किया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने उसे कक्कनाड में उसके घर के सामने छोड़ दिया. घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता ने अपनी एक दोस्त को इसी जानकारी दी. फिर शुक्रवार को मामले की शिकायत की गई. शिकायत मिलने के बाद पुलिस उस बार में गई जहां पीड़िता से आरोपियों ने पीड़िता को अपनी कार में बैठाया था।
इसके बाद पुलिस ने पीड़िता के दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जांच में पता चला कि आरोपी युवक कोडुंगल्लूर इलाके के हैं. इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Networktoday.in हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Networktoday.inहिंदी|