Trending

CM योगी आज कानपुर के दौरे पर रहेंगे, कई विकास कार्यों की देंगे सौगात

Network Today

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी शुक्रवार को कानपुर आ रहे हैं। सीएम योगी शहरवासियों को 387.59 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे। पालिका स्टेडियम में बने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कारगिल पार्क में बोटिंग समेत 174.12 करोड़ की डेढ़ सौ परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, इसके अलावा 213.47 करोड़ की 122 परियोजनाओं का शिलान्यास भी होगा।

वीएसएसडी कॉलेज में आयोजित समारोह के दौरान मुख्यमंत्री स्मार्ट सिटी, मेट्रो सहित विभिन्न विभागों के स्टॉलों का जायजा लेंगे विजन-2047 सेल्फी प्वाइंट में वे सेल्फी भी ले सकते हैं। इसकी भी तैयारियां की गई हैं। मुख्यमंत्री सुबह साढ़े 11 बजे लखनऊ से हेलीकाप्टर द्वारा चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि पहुंचेंगे सड़क मार्ग से वीएसएसडी कॉलेज पहुंचेंगे और यहां बौद्धिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम स्थल पर ही योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे दो घंटे रुकने के बाद वे लखनऊ लौट जाएंगे।

इन योजनाओं का होगा लोकार्पण विभाग परियोजना का नाम लागत (करोड़ रुपये में) केएससीएल पालिका इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम का आधुनिकीकरण एवं विकास 42.95 चिकित्सा स्वास्थ्य कार्डियोलॉजी में सीनियर रेजीडेंस के आवास के लिए बहुखंडीय भवन, 14.67 पीडब्ल्यूडी चौबेपुर बिठूर मार्ग का चौड़ीकरण, 14.28 केडीए गंगा बैराज पर घाटों का विकास एवं अन्य सुविधाए 11.66 केससीएल केईएम हॉल, फूलबाग में प्रोजेक्शन मैपिंग का कार्य 8.57 व्यावसायिक शिक्षा शिवराजपुर में आईटीआई 7.40।

इन योजनाओं का होगा शिलान्यास विभाग परियोजना का नाम लागत (करोड़ रुपये में) केएससीएल कलक्ट्रेट में सदर तहसील के पीछे मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण 47.83 केएससीएल कूड़ा प्रबंधन का काम फेज-2 13.00 केएससीएल वीआईपी रोड का विकास, सुंदरीकरण 6.00 केएससीएल शहर के विभिन्न पार्कों में ओपन जिम, चिल्ड्रेन पार्क की स्थापना 5.00 चिकित्सा स्वास्थ्य कार्डियोलॉजी में अधिकारियों, पैरामेडिकल स्टाफ के लिए 32 फ्लैटों का निर्माण 19.56 चिकित्सा स्वास्थ्य मेडिकल कॉलेज स्थित यूजी बालिका छात्रावास में अतिरिक्त कक्षों का निर्माण 5.17।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button