
NETWORK TODAY.IN
कानपुर नगर । कानपुर नगर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ, कानपुर नगर के लेखपालों द्वारा सदर तहसील प्रांगण में लगातार धरना प्रदर्शन जारी है। सोमवार को लेखपालो ने अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस अवसर पर नरेन्द्र तिवारी ने कहा कि अधिकारी आंखो पर पट्टी बांधकर बैठे है और लगातार चल चले धरना-प्रदर्शन के बावजूद उनके कानो में जूं तक नही रेंग रही है। कहा यदि उनकी मांगो पर अधिकारियों द्वारा ध्यान नही दिया जाता है तो प्रदर्शन और उग्र किया जायेगा। जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी नरेन्द्र तिवारी ने बताया कि तहसी प्रांगण में चल रहे धरना-प्रदर्शन कां 21 मई को 7 दिन होगा और मंगलवार को 7वे दिन उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के खंडमंत्री अशोक यादव भी इसमें शामिल होने के लिए आ रहे है। बताया कि वह आयुक्त से मिलकर वार्ता भी करेगे। उन्होने बताया कि यदि इसके बाद भी मांगे पूरी नही की गयी तो अन्य कर्मचारी संगठन इस धरना प्रदर्शन में शामिल हो जायेंगे।