
कानपुर। सीसामऊ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री सलिल विश्नोई ने अपना आज का जनसम्पर्क ग्वालटोली कमेटी हाल से शुरू किया है। श्री विश्नोई ने रायपुरवा क्षेत्र के ब्रजेश स्वीट हाउस, निकट पांचालेश्वर मंदिर के आस-पास के क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। श्री सलिल विश्नोई ने आरी मशीन वाली गली, देवनगर तथा गुमटी नंबर 5 में जनसम्पर्क के साथ-साथ बैठक में भी भाग लिया। वे गुमटी व्यापार मण्डल, दर्शनपुरवा में रिलेशन होटल के पास तथा शुभ मुहूर्त साड़ी, पी रोड पर आयोजित बैठक में सम्मिलित हुये।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये सलिल विश्नोई ने कहा कि भाजपा का एक ही उद्देश्य है सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास। चाहे व्यक्ति किसी भी जाति अथवा संप्रदाय का हो, हमने सबके लिए योजनाएं बनाई है। आज महिलाएं सुरक्षित हैं, निडर होकर कभी भी, कहीं भी जा सकती हैं। प्रभावी लोग भी यदि कुछ गलत करते हैं, तो उनके विरुद्ध कार्यवाही अवश्य होती है। तीन तलाक विरोधी कानून बनाकर भाजपा सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने का काम किया है। अब कोई भी उनका शोषण नहीं कर सकता है। कोरोना काल में बिना भेदभाव योगी जी ने पूरे प्रदेश में निःशुल्क राशन वितरण किया है। सीसामऊ विधानसभा में भी लोगों को कोरोना से बचाने के लिए हर वर्ग को वैक्सीनेट किया गया है। हमने ऐसा करते समय कभी भी जाति या धर्म नहीं देखा। जबकि इसके उलट पिछले 25 वर्षों से एक ही परिवार के विधायकों ने संप्रदाय विशेष और अपने सहयोगियों का ही विकास किया है। इस बार सीसामऊ विधानसभा को इस पक्षपातपूर्ण व्यवहार से मुक्ति मिल जाएगी और यहां भी कमल खिलेगा।
कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से लक्ष्मी कोरी, प्रकाश बाबू, सी.एल. बघेल, आदित्य कुमार द्विवेदी, आशु द्विवेदी, गोलू बाजपेयी, निर्भय प्रकाश रेज़ा, राम विशाल दुबे, राजे गुप्ता, धीरज मोहन पांडेय, संजय टंडन, संजय भाटिया, रवि जयसवाल, मयंक मिश्रा, रोहित गुप्ता, प्रसून तिवारी, रजत कुमार, अन्नू गुप्ता, हर्षित तिवारी, सिद्दार्थ तिवारी, अजय प्रताप सिंह व राजेंद्र चौहान आदि उपस्थित रहे।