केरल में फैला निपाह वायरस ने ली 9 लोगों की जान, 20 साल पहले मलेशिया में सामने आया था पहला मामला

2004 में बांग्लादेश में खजूर की खेती करने वालों में भी यह बीमारी फैली थी

 

 

 

निपाह वायरस का प्रकोप पहली बार फैला है। -सिम्बॉलिक इमेज

नई दिल्ली। केरल के कोझीकोड में निपाह वायरस से नौ लोगों की मौत हो गई है। इनमें एक ही परिवार के चार लोग शामिल हैं। चार की हालत गंभीर है। 25 लोगों को निगरानी में रखा गया है। इस बीच पुणे वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट ने खून के तीन नमूना में निपाह वायरस होने की पुष्टि की है।

आज केरल जाएगी एनसीडीसी की टीम
– राज्य सरकार की गुहार पर केंद्र से नेशनल सेंटर फॉर डीसीज कंट्रोल (एनसीडीसी) की टीम केरल में निपाह वायरस प्रभावित इलाकों का दौरा करेगी।
– इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने इस संबंध में एक कमेटी गठित की है। जो बीमारी की तह तक जाने में जुटी है। इसके साथ वायरस की जद में ज्यादा लोग न आ सके इसके लिए उपाय किए जा रहे हैं।

-केरल सरकार ने इस पर केंद्र से तत्काल मदद मुहैया कराने की गुहार लगाई है। इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एनसीडीसी की टीम को केरल का दौरा करने का आदेश दिया है।

क्या होता है निपाह वायरस?
– विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के मुताबिक, निपाह वायरस चमगादड़ से फलों में और फलों से इंसानों और जानवरों पर आक्रमण करता है।
– 1998 में पहली बार मलेशिया के कांपुंग सुंगई निपाह में इसके मामले सामने आए थे। इसीलिए इसे निपाह वायरस नाम दिया गया। पहले इसका असर सुअरों में देखा गया।

– 2004 में यह बांग्लादेश में इस वायरस के प्रकोप के मामले सामने आए थे। बताया जा रहा है कि केरल में यह पहली बार फैला है।

पेड़ से गिरे हुये फलों को न खाएं

– इस बीमारी से बचने के लिए फलों, खासकर खजूर खाने से बचना चाहिए। पेड़ से गिरे फलों को नहीं खाना चाहिए। बीमार सुअर और दूसरे जानवरों से दूरी बनाए रखनी चाहिए।

सांस लेने में हो जाती है दिक्कत

– इस वायरस से प्रभावित व्यक्ति .को सांस लेने की दिक्कत होती है ,फिर दिमाग में जलन महसूस होती है। वक्त पर इलाज नहीं मिलने पर मौत हो जाती है।

 अभी कोई वैक्सीन नहीं – इसकी इंसान या जानवरों के लिए कोई अभी वैक्सीन नहीं है। इससे प्रभावित शख्स को आईसीयू में रखकर इलाज करना होता है।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button