Trending

गोद लिए सरकारी स्कूलो कि शिकायत को लेकर उद्योपति मुरारी लाल अग्रवाल ने उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से मुलाकात की और ज्ञापन दिया।

सचिवालय में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से मुलाकात कर प्रतीक चिन्ह भेंट करते शहर के उधयोगपति मुरारी लाल अग्रवाल
NETWORK TODAY.IN
कानपुर,23मई18 ।शहर के उधयोगपति  मुरारी लाल अग्रवाल ने बताया कि हमारी संस्था प्रेरणा ने ६ सरकारी प्राथमिक विद्यालय गोद ले रखे हैं | हमने हाल मे ही बेसिक शिक्षा अधिकारी से लिखित परमिशन ले कर इन्हें मॉडल स्कूल बनाने का काम चालू किया जिसमें प्रति स्कूल अच्छा खासा बजट रखा गया |
हम नगर निगम के स्कूलों को गोद लेकर वहां गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा देना तथा उन स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों की तरह बनाने की इच्छा रखते हैं | बेसिक शिक्षा अधिकारी जय सिंह  उत्पीडन कर प्राइवेट स्कूलों की तरह बनाने में बाधा डाल रहे हैं और एफआईआर करा कर जेल भिजवाने की धमकी देते हैं |कोई आदमी  इस वातावरण में अपना पैसा और समय लगाकर कैसे समाज सेवा कर सकता है |
इस संबंध में मै सचिवालय जाकर कई कैबिनेट मंत्रियों से मिला | उन्होंने बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल जी से बात करके स्वयं कानपुर जाकर देखने को कहा | शिक्षा मंत्री ने २६ तारीक को कैराना के इलेक्शन के बाद कानपुर विजिट करने का वादा किया है  |
 इसके लिए हम बेसिक शिक्षा मंत्री के बहुत आभारी हैं | अगर उचित कार्यवाही नही हुई तो हम चीफ मिनिस्टर  योगी से फर्स्ट वीक ऑफ जून में मिलेंगे |
सचिवालय में एमएलसी अरुण पाठक से मुलाकात करते शहर के उधयोगपति मुरारी लाल अग्रवाल
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button