

Noida Twin Tower Demolition: जोरदार धमाके के साथ पलक झपकते ही जमींदोज हुआ ट्विन टावर-कांपी उठी धरती, उठा जबरदस्त धूल का गुबार आसमान तक पहुचा।
ट्विन टावर गिरने से पहले की फोटो-
पहले की फ़ोटो

और अब की फ़ोटो
Network Today
जी पी अवस्थी, न्यूज़ एडिटर
Twin Towers Demolition: नोएडा स्थित ट्विन टावर (Twin Tower) आखिरकार चंद सेकंड के अंदर जमींदोज हो गया. 13 साल में बनाई गई ये इमारत अनुमान के मुताबिक करीब 9 से 10 सेकंड के समय में गिर गई. बिल्डिंग गिरते ही चारों ओर मलबे का धुआं ही धुआं देखने को मिला. जब ट्विन टावर को गिराया गया तो यहां मौजूद लोगों को एक तेज धमाका सुनाई दिया. लोगों को धरती कांपते हुई भी महसूस हुई. देखते ही देखते पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया.
देखिये ये तस्वीरें-

ताजा अपडेट के मुताबिक, ट्विन टावर गिराए जाने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सुरक्षा को ध्यान में रखा गया है।
देखिये पूरी खबर नेटवर्क टुडे के यूट्यूब चैनल पर
धूल को कम करने की कोशिश
ट्विन टावर में धमाका होते ही पूरी बिल्डिंग पलक झपकते ही नीचे गिर गई. लेकिन धूल का गुबार हर तरफ फैल गया. फिलहाल धूल को कम करने का काम शुरू हो चुका है. इसके लिए पहले से तैनात की गई स्मोक गन्स का सहारा लिया जा रहा है. इसके अलावा पानी का छिड़काव भी किया जा रहा।
क्विक रिस्पांस टीम मौके पर पहुंची
स्पॉट पर सी इन डी वेस्ट उठाने के लिए क्विक रिस्पांस टीम पुहंच गई है. टीम को उम्मीद है कि 1 घंटे के अंदर आस पास रोड का सारा कंस्ट्रक्शन वेस्ट क्लियर कर दिया जाएगा.