
NETWORK TODAY.IN
कानपुर नगर,23 मई18 मेस्टन रोड स्थित बीएनएसडी शिक्षा निकेतन बालिका विधालय में राज्य ललित कला अकादमी के तत्वाधान में संस्कार भारती एवं संस्कृत दर्पण के संयोजन में आयोजित एक माह की ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला का समापन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि जिला विधालय निरीक्ष सतीश कुमार तिवारी मौजूद रहे। उन्होने प्रशिक्षणार्थियों से बताया कला से मनुष्य, समाज एवं विश्व का परिष्कार होता है। कोई भी व्यक्ति जन्म से ही परिपक्व नही होता, अभ्यास सही मार्ग दर्शन तथा सतत साधना द्वारा प्रतिभा निखरती है। एसएन पाण्डेय ने कहा कला व्यक्ति के जीवनोपरान्त तक जीवित रहती है। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा0 अंगद सिंह ने कहा कला वह अभिव्यक्ति है जो किसी भी उम्र में की जा सकती है। किसी कलाकार की कृति को देखकर विस्मृत स्मृतियां ताजी हो जाती है। अतिथियों का स्वागत एवं परिचय डा0 गीता मिश्र तथा संचालन डा0 प्रेमकुमार मिश्र द्वारा किया गया। डा0 दीपा पाठक ने सभी को धन्यवाद प्रेषित किया। इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में रीता वर्मा, श्याम अरोडा, प्रो0 हरिभाउ खाण्डेकर, प्रेमकान्त झाा, कुमकुम पाण्डे, डा0 शोभा प्रकाश, डा0 ओेमेन्द्र कुमार, रजोन्द्र आनन्द, सचि मालवीय, सरिता त्रिपाठी आदि उपस्थित रहीं।