Trending

19 दिसंबर की तारीख होगी इरफान सोलंकी की जमानत पर सुनवाई

Network Today

कानपुर। सपा विधयक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई। जमानत पर सुनवाई शुरू होने से पहले ही बचाव पक्ष ने कोर्ट में स्थगन प्रार्थना पत्रा दे दिया। इस पर अपर जिला जज ने 19 दिसंबर की तारीख दे दी।अब 19 को ही जमानत पर सुनवाई होगी। विधयक और उनका भाई कानपुर जेल में बंद हैं।सपा विधयक इरपफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी के खलाफ जाजमऊ पुलिस ने कब्जा, आगजनी, ध्मकी समेत कई गंभीर धराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में दोनों की जमानत अर्जी जिला जज के यहां दी गई थी। बहस लगभग पूरी हो चुकी है। मंगलवार को जिला जज के अवकाश पर होने के चलते इसकी सुनवाई अपर जिला जज प्रथम के यहां हुई।बचाव पक्ष की ओर से बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिापाठी ने तारीख दिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण की सुनवाई जिला जज कर चुके हैं। कुछ बिंदुओं पर और बहस होनी है। इस पर न्यायालय ने उनका स्थगन प्रार्थना पत्रा स्वीकार करते हुए तारीख दे दी।सहायक शासकीय अध्वित्तफा रविंद्र अवस्थी ने बताया कि जमानत के विरोध् में सपा विधयक के 13 मुकदमों और उनके भाई रिजवान के पांच मुकदमों की हिस्ट्रीशीट पेश की गई है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button