
NETWORK TODAY.IN
कानपुर नगर। स्वर्गीय सुरेश चन्द्र निगम की प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर दुर्गा देवी रोड, गांधी नगर पीर रोड पर निःशुल्क होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकडो की संख्या में इलाकाई लोगों ने अपने स्वास्थ का परीक्षण कराया तथा सलाह प्राप्त की। इस अवसर पर नाक, कान के साथ डायबटीज, ब्लडप्रेशर, थायराईड, पथरी, बच्चों के रोगो, के साथ गर्मी में होने वाली बीमारियों का परीक्षण कर दवायें दी गयी। कार्यक्रम एलायंस क्लब इंटर नेशनल डिस्ट्रिक्ट द्वारा आयोजित किया गया सिके संयोजक अनुराग निगम व निर्मला निगम रहे। इस अवसर पर डा0 एसके निगम, डा0 अनामिका निगम, डा0 एमपी शर्मा, डा0 नूस आलम अंसारी तथा एसके निगम मौजूद रहे।