
उन्नाव। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र के गांव रसूलपुर रूरी के सामने लखनऊ से फर्रुखाबाद जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें सचिवालय के सुरक्षा कर्मी के अलावा एक महिला व बच्चा घायल हो गए। उन्हें स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डाक्टर ने उनका इलाज किया।
मंगलवार सुबह एक्सप्रेस वे पर एक कार का अचानक टायर फट गया। जिससे वह अनियंत्रित होकर पलट गई। यूपीडा कर्मियों ने काफी प्रयासों के बाद कार सवारों को बाहर निकाला। इसमें सचिवालय के सुरक्षा कर्मी पखना थाना मीरापुर जिला फर्रुखाबाद निवासी चंदोदय कुमार पुत्र कश्मीर सिंह और उनके साथ रही दीप्ती पुत्री अवधेश निवासी राजीव गांधी नगर और 10 वर्षीय बच्चा घायल हो गए। उन्होंने बताया कि वे लोग लखनऊ से फर्रुखाबाद जा रहे थे।