
NetworkToday
सचिन तिवारी
कानपुर,यूपी।
अवध किशोर शुक्ला की स्मृति में रविवार को अवध प्रति सम्मान समारोह खलासी लाइन क्षेत्र हरिहरनाथ शास्त्री भवन में आयोजित किया गया इसमें 10 समाजसेवियों और पत्रकारों को उनके विशेष कारणों को देखते हुए सम्मानित किया जाए संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने डॉक्टर बिंदु सिंह मदन लाल भाटिया जीपी अवस्थी, पत्रकार,योगेंद्र प्रताप सिंह पत्रकार जितेंद्र अवस्थी गोपाल दीक्षित फायरमैन अनुज गौतम और शैलेश नायक को सम्मानित किया गया इस मौके पर एमएलसी अरुण पाठक भवानी भी अधिवक्ता नरेश चंद्र त्रिपाठी प्रवीण कुमार शुक्ला शुक्ला और पंकज अरोड़ा आदि मौजूद रहे।