
Network Today
नई दिल्ली।शादी- ब्याह में भी कोरोना का खौफ छा गया है. कोरोना की तीन लहरों में हर किसी ने देखा कि कितनी पाबंदियां लगीं. सब कुछ थम सा गया था. अब पिछले कुछ दिनों से सब कुछ अच्छा चल रहा था. कोरोना के खौफ को लोग धीरे-धीरे पीछे छोड़ते जा रहे थे. अब अचानक एक बार फिर से कोरोना की चर्चाएं होने लगी हैं. कोरोना वायरस फिर से आ सकता है. इन चर्चाओं के बाजार के बीच-शादी ब्याह में भी कोरोना के खौफ ने फिर से दस्तक दे दी है. जिनके घर में शादी होने वाली है, उनका सवाल है कि अगर शादी की डेट बढ़ानी पड़े तो कौन सी संभावित मुहूर्त हैं. इसके साथ ही लोग इसको लेकर चिंतित हैं कि वे वैवाहिक स्थल तय चुके हैं, कार्ड छप चुके हैं. ऐसे में अगर कोरोना आया तो बहुत मुश्किल हो जाएगी.
जिनके घरों में शादी ब्याह होने हैं, वे लोग असमंजस में हैं. चिंतित हैं कि कहीं कोरोना फिर से दस्तक न दे डाले. अगर कोरोना आया तो उसकी वजह से कहीं उन्हें अपनी शादी की तारीखों को आगे-पीछे ना करना पड़ जाए. ऐसे में लोग अब फिर से पंडितों के पास पहुंच रहे हैं. ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि जो लोग उनसे काफी पहले शादी के लिए शुभ दिन बनवा कर जा चुके थे, अब फिर से वापस आ रहे हैं. वे पूछ रहे हैं कि आगे का शुभ दिन बन सकता है या नहीं.
ऐसे लोगों का कहना है कि जरूरत पड़ी तो आगे कब शादी ब्याह के लिए शुभ दिन हैं. ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि 16 जनवरी से एक बार फिर से शादी ब्याह शुरू हो जाएंगे. ऐसे में अब लोग काफी चिंतित हैं, क्योंकि लोगों ने सारी तैयारी कर रखी है. कार्ड भी बंट चुके हैं. विवाह स्थल आदि भी बुक हो चुके हैं. ऐसे में अगर कोरोना फिर से आता है और पाबंदियां लगनी शुरू होती हैं तो लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि कुछ लोग तो ऐसे भी आ रहे हैं जिनका मार्च-अप्रैल के बाद विवाह होना है, लेकिन अब वो जल्द से जल्द शादी ब्याह के इस कार्य को को निपटाना चाह रहे हैं. जनवरी-फरवरी में ही शादी के शुभ दिन निकलवा रहे हैं.