
Network Today
कानपुर, यूपी। किदवई नगर स्थित संजय वन के सामने होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। सभी ने एक दूसरे को टीका और गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। उसके बाद फूलों से एक दूसरे पर जमकर होली खेली वही ” रंग लेके खेलते और गुलाल ले के खेलते बोलो सारारा..और ओहो हो हो ,ओहो हो हो इश्क तेरा तड़पावे के गानों पर जमकर डांस किया वही महिलाओं ने भी जोरदार डांस किया बच्चों ने भी ठुकमे लगाये ।
लोगो ने चाट बताशे और ठंडाई का भी आनंद लिया
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनूप कुमार मिश्रा ,सुभाष चंद्र गुप्ता, बृजेश त्रिपाठी ,आदित्य तिवारी ,सुफल धवन ,मुन्ना सिंह राधिका मिश्रा ,सुमन गुप्ता ,मोनिका त्रिपाठी, रश्मि तिवारी मौजूद रहे।
सुभाष चंद्र गुप्ता ने कहा कि रंगो एवं खुशियों का पर्व होली हम लोग सभी त्योहारों को मिल जुलकर मनाने है होली मिलन समारोह करीब 12 वर्षों से मनारहे है । और भी कार्यकम करते रहतेहै ।
अनूप कुमार मिश्रा ने कहा कि होली पर्व भारतीय संस्कृति व सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है।इस मौजूदा सरकार में खुलकर होली मना रहे हैं हम सभी लोगों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते है।
पूरी खबर देखने के लिए यूट्यूब चेंनल को क्लिक करे