Trending

हैलटअस्पताल में सुपर स्पेशलिटी मेनोपॉज क्लीनिक का हुआ शुभारंभ

मंडला आयुक्त राकजशेखर ने किया उद्धघाटन

Network Today

जी पी अवस्थी

कानपुर। मरीजों को उच्च कोटि के चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने हेतु हैलट के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में 21 जुलाई, 2022 को शुरू की गई स्पेशलिटी क्लीनिक मेनोपॉज क्लीनिक का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ राजशेखर, कमिश्नर कानपुर नगर ने फीता काट कर किया। उद्घाटन के समय उनके साथ प्राचार्य डॉ संजय काला, स्त्री रोग एवम प्रसूति विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ नीना गुप्ता व एसआईसी डॉ आर के मौर्या उपस्थित रहे। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर संजय काला ने स्पेशलिटी क्लीनिक के लिए स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के प्रयासों के लिए विभागाध्यक्ष डॉ नीना गुप्ता को बधाई दी।

विभागाध्यक्ष प्रोफेसर नीना गुप्ता ने बताया कि मेनोपॉज अर्थात रजो-निवृत्ति स्त्री के जीवन चक्र का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। यह अमूमन 45 से 50 साल की उम्र में होता है परंतु विगत वर्षों में ऐसा देखा जा रहा है कि भारत एवं अन्य एशियाई देशों में मेनोपॉज की यह उम्र और घट गई है। यह वह समय है जब महिलाएं, चाहे वह कामकाजी हो या ग्रहणी, अपनी जिम्मेदारियों के लिए पूरी तरीके से समर्पित होती हैं। शारीरिक एवं मानसिक रूप से इस समय उनके ऊपर काफी दबाव होता है, ऐसे में मेनोपॉज से होने वाली परेशानियां जैसे ऑस्टेपोरोसीस के फ्रैक्चर, अत्यधिक रक्तस्त्राव, मूत्र संबंधी परेशानियां या कमजोरी उनके स्वस्थ जीवन में बाधा बन सकती है। मेनोपॉज क्लीनिक का उद्देश्य महिलाओं एवं साथ ही साथ पुरुषों को जागरुक करना है तथा इन परेशानियों का निदान करना है। मेनोपॉज क्लीनिक की इंचार्ज प्रोफेसर शैली अग्रवाल ने अपने व्याख्यान में बताया कि भारत में 2023 तक लगभग एक अरब 40 करोड़ महिलाएं मेनोपॉज के पड़ाव मैं होंगी इसलिए उनके स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के निदान के लिए इस प्रकार की क्लीनिक काफी मददगार साबित हो सकती है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button