
Network Today
आगरा में साल 2022 का शनिवार को आखिरी दिन है। जाते हुए साल को अलविदा करने और नए साल के स्वागत के लिए लोग जश्न की तैयारी में लगे हैं। होटलों, रेस्टोरेंट तरह-तरह के आयोजन होंगे। इसके अलावा भी शहर में विभिन्न कार्यक्रम होंगे। एक तरफ जहां आम लोग तैयार हैं, वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने भी सुरक्षा का खाका खींचा है। 100 प्वाइंट पर पुलिस की चेकिंग रहेगी। सड़कों पर बैरियर लगाकर पुलिस तैनात रहेगी। यातयात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। हुड़दंग करने वालों का नया साल हवालात में मनेगा।
डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि 31 दिसंबर की रात नए साल को लेकर होटलों से लेकर कई इलाकों में कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा इंतजाम भी किए गए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग, महात्मा गांधी मार्ग, फतेहाबाद और माल रोड पर पुलिस बल तैनात की गई है। बैरियर लगाकर पुलिस चेकिंग करेगी। तेज गति और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई होगी। जश्न के नाम पर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जाएंगे। 500 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है। 100 प्वाइंट बनाए गए हैं। हर थाना क्षेत्र में पुलिस की गश्त रहेगी। एसीपी भी भ्रमणशील रहेंगे। होटलों में होने वाले आयोजन पर भी पुलिस की नजर रहेगी। बस और रेलवे स्टेशन के आसपास भी चेकिंग की जाएगी।
जश्न में खलल डालेगा जाम
शहर में जाम की समस्या आम बात है। नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग घरों से निकलेंगे तो जाम में फंसना तय है। शहर में भगवान टाकीज पर ओमेक्स मॉल है। सिनेमाघर भी हैं। भीड़ के चलते जाम लग सकता है। इसी तरह हरीपर्वत में कासमास मॉल पर भीड़ रहेगी। इसके साथ ही राजामंडी, सदर में लोग पहुंचेंगे। राष्टीय राजमार्ग, एमजी मार्ग, फतेहाबाद और माल रोड पर वाहनों का दबाव अधिक रहेगा।