
Network Today
जी पी अवस्थी
कानपुर, यूपी । सक्षम संस्था के जिला अध्यक्ष के रूप में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रोफेसर एवम कोविड टेस्टिंग लैबोरेटरी के नोडल अधिकारी, (प्रो.) डॉ. विकास मिश्रा को जिला एवं प्रांत की वार्षिक कार्यकारिणी में मनोनीत किया गया।
इस मौके पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जी के समक्ष ये घोषणा की गई।
(प्रो.) डॉ. विकास मिश्रा पहले से ही जिले में प्राणदा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक का दायित्व निभा रहे थे।
उन्हें नए पद पर आसीन करके सक्षम कानपुर जिले को नई ऊर्जा प्रदान की गई है। इस मौके पर संस्था की तरफ से कहा गया कि, आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है की संगठन मंत्री के 6 माह पूर्व के दौरे पर जो व्रत दिया गया था कि 2025 में हम हर वार्ड तक अपनी पहुंच बना लेंगे इसी आशा के साथ उन्हें शुभकामनाएं दी गई।
इस मौके पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर, सक्षम कानपुर प्रांत के अध्यक्ष, डॉ शरद बाजपेई, सक्षम कानपुर प्रांत के सचिव, प्रशांत मिश्रा, संरक्षक डॉ आरती लालचंदानी, डॉ शालिनी मोहन, डॉ पल्लवी शुक्ला, डॉ धनंजय चौधरी, डॉ सुकांत पांडे एवं अन्य सभी वरिष्ठ सदस्यों ने (प्रो.) डॉ. विकास मिश्रा को बधाई दीl
(प्रो.) डॉ. विकास मिश्रा ने कहा कि, वे सभी के शुक्रगुजार हैl उन्होंने कार्यकारिणी सदस्यों का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने मुझे इस लायक समझा और मुझे ये जिम्मेदारी दी I उन्होंने सबको विश्वास दिलाया कि वो जिम्मेदारी पूरी लगन से निभाएंगे और सबकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे I
सक्षम के आशुतोष बाजपेई ने कहा कि, डॉक्टर विकास मिश्रा कानपुर शहर के मशहूर माइक्रोबायोलॉजिस्ट व जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज हैलट में माइक्रोबायोलॉजिस्ट डिपार्टमेंट का कार्यभार देख रहे हैं उनके समय में कोविड-काल में बहुत ही कार्य किए गए हैं ऐसे कर्मठ जिला अध्यक्ष सक्षम मे मनोनीत होने के लिए के लिए बधाई भी दी।