
कानपुर। बर्रा आठ में सोमवार रात दूध डेयरी और दो कबाड़ की दुकानों में आग लग गई। आग के बीच दुकान में रखे दो सिलिंडर तेज धमाकों के साथ फटे तो आसपास के लोग घरों से बाहर निकल गया। सूचना कंट्रोल रूम पर दी गई।
मौके पर फजलगंज फायर स्टेशन की तीन दमकल पहुंची और आग पर काबू पाया।बर्रा आठ के बी ब्लाक निवासी वीरेंद्र सिंह की घर के पास ही कृष्णा दूध डेयरी है। उन्होंने बताया कि सोमवार रात करीब नौ बजे वह दुकान बंद करके घर गए थे। रात करीब पौने 11 बजे दुकान के पास रहने वालों ने आग लगने की सूचना दी। वह जब तक पहुंचे। दुकान में रखे पांच सिलिंडर में दो तेज धमाके के साथ फटे और दुकान की छत का टिनशेड उखड़ गया।
आग की लपटों ने कुछ ही देर में बगल में रामेश्वर गुप्ता और शिवनारायण की दुकान को भी चपेट में ले लिया। कंट्रोल रूम की सूचना पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। करीब 12 बजे आग पर काबू पाया गया। आग से तीनों दुकानें जलकल राख हो गईं। दूध डेयरी संचालक ने शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है।