
Network Today
– हाईस्कूल में आशी यादव तो इंटरमीडिएट में कोमल रही अव्वल
– टॉपर छात्र-छात्राओं का अभिभावकों व शिक्षकों ने किया सम्मान
महोबा। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परिणामों का छात्र-छात्राओं को बेसब्री से इंतजार था। शनिवार की दोपहर जैसे ही परिणाम आना शुरू हुए छात्र-छात्राओं का उत्साह देखते ही बना। जनपद में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में छात्राओं का दबदबा रहा। हाईस्कूल में आशी यादव तो इंटरमीडिएट में कोमल ने जनपद में टॉप किया। सभी टॉपटेन छात्र-छात्राओं को अभिभावकों व शिक्षकों ने मुंह मीठा कराते हुए हौंसला अफजाई किया।
जनपद में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं संपन्न होने के बाद छात्र-छात्राओं को उनके परिणाम जानने की खासी उत्सुकता थी। 18 जून यानी शनिवार की दोपहर परिणाम आना शुरू हुए तो छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। हाईस्कूल में आशी यादव ने 94. 83 प्रतिशत अंक पाकर जनपद में प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि रमन कुमार दूसरे, अंशिता रिछारिया तीसरे, आशीष कुमार व भावना गोस्वामी चौथे, उमादत्त पांचवे, अश्विनी कुमार तिवारी छठे, सोनाली वर्मा सातवें, वेदांत द्विवेदी व मोनिका सेन आठवें, आयुषी तिवारी व शहनाज नोवे, सौरभ सिंह व दीपक वर्मा जनपद की टॉपटेन सूची में दसवें स्थान पर रहे। इसी तरह इंटरमीडिएट में कोमल ने 90.40 प्रतिशत अंक पाकर जनपद में प्रथम स्थान हासिल किया। वही शिवम शर्मा ने दूसरा, मुस्कान ने तीसरा, अनुज कुमार ने चौथा, शिल्पी व नैंसी शिवहरे ने पांचवा, प्राची गुप्ता व कृष्ण कुमार ने छठवां, कविता वर्मा ने सातवा, हर्षवर्धन सिंह राजपूत व गरिमा तिवारी ने आठवां, प्रवीण कुमार ने नोवा, आदित्य व अंजलि ने दसवां स्थान जनपद की टॉपटेन सूची में हासिल किया। जनपद की टॉप टेन सूची में शामिल छात्र-छात्राओं को अभिभावकों व स्कूल प्रबंधन तथा शिक्षकों ने मुंह मीठा कराते हुए हौसला अफजाई किया। वही जनपद में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के रिजल्ट में छात्राओं का दबदबा बना रहा।