
Network Today
कानपुर, 20 अप्रैल ।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अपना हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिक्षाफल घोषित कर दिया।
नगर के श्री सनातन धर्म सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज, कौशलपूरी का परिक्षा परिणाम पिछले कई वर्षों की भांति शत-प्रतिशत रहा।
हाईस्कूल में 95.33% अंकों के साथ आराध्या वर्मा, मानसी सिंह, व श्री ने टॉप किया । वहीं 10 से अधिक छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त करे।
इन्टरमीडिएट में 90% अकों के साथ लक्ष्मी गुप्ता ने टॉप करा । वहीं कई छात्राओं के 80% से अधिक अंकं आए।
प्रधानाचार्य श्रीमती पूजा मिश्वा एवं प्रबंधक श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल ने. सफल छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अन्य को बधाई दी। वही छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।.