
एक तरफ जहां बढ़ते क्रूड ने सरकार की चिंताओं को बढ़ा रखा है वहीं दूसरी तरफ तेजी से बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दाम आम आदमी को राहत देने का नाम नहीं ले रहे हैं।
दिल्ली :लगातार 11 दिन से दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल के दाम में 2 रुपये 84 पैसे तक का इजाफा हो चुका है। आज भी एक लीटर पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 30 पैसे बढ़ी है। वहीं डीजल भी राजधानी समेत अन्य शहरों में ऑल टाइम हाई पर चल रहा है। कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को 24 अप्रैल 2018 से अगले 20 दिनों तक अपरिवर्तित रखा था। जानकारी के लिए आपके बता दें कि 16 जून 2017 से ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना संशोधन हो रहा है। इससे पहले सरकारी तेल विपणन कंपनियां ईंधन की कीमतों की महीने में दो बार समीक्षा किया करती थीं।