Trending

” हरियाली तीज” उत्सव धूमधाम से मनाया, सावन क्वीन विनीता अग्रवाल और मुस्कान क्वीन- नीलम वाधवा 2022 का खिताब अपने नाम किया

जी पी अवस्थी

कानपुर। सावन का महीना चल रहा है ऐसे में कई जगह कार्यक्रम हो रहे है हरियाली तीज उत्सव का कार्यक्रम मुस्कान फाउंडेशन ट्रस्ट परिवार ने दिन मंगलवार राहुल स्वीट हाउस रेस्टोरेंट, विजय नगर में हरियाली तीज उत्सव कार्यक्रम का आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम की थीम सात फेरे सात वचन (दुल्हनियां) रखी गई।

कार्यक्रम की शुरुआत विशिष्ट अतिथि वंदना निगम (लायंस क्लब की पूर्व गवर्नर) नेहा कटियार , मीरा जैन और सुमन श्रीवास्तव, प्रियंका आहूजा ने किया, सभी महिलाएं कार्यक्रम में बेंदी,नथुनी,हार,महेदी, पूरे सोलह सिंगार के साथ आई, और गोरा गोरा हाथा माई मेहंदी आज रचाई, लाए बूंदों की बौछार हरियाली तीज त्यौहार पर जमकर नृत्य किया।

हरियाली तीज क्वीन सावन क्वीन और मुस्कान क्वीन का चुनाव निर्णायक मंडल के द्वारा किया गया जिसमें तीज क्वीन_ नमिता गुप्ता — सावन क्वीन विनीता अग्रवाल मुस्कान क्वीन- नीलम वाधवा 2022 का खिताब अपने नाम किया इसके साथ ही बेस्ट ड्रेस डिजाइन रीना जैस्वाल बेस्ट मेहंदी वही शहर की जानी मानी मेकप आर्टिस्ट  प्रीती रंजन ने महिलाओं का हरियाली तीज का चयन किया वही डिजाइन_गीतांजलि बेस्ट ज्वेलरी नमिता श्रीवास्तव बेस्ट बैंगल्स सुरभि द्विवेदी बेस्ट हेयर कोमल गुनानी, बेस्ट मेकअप सुभद्रा श्रीवास्तव विनर रही।

सावन महोत्सव, तीज उत्सव पर आधारित कई प्रश्न उत्तर हुए जिसमें मुस्कान फाउंडेशन की अध्यक्ष पूजा गुप्ता ने सभी विनर को पुरस्कृत किया हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं दी और बताया सावन के महीने में हरियाली तीज का बहुत महत्व है। हरियाली तीज के दिन सुहागन महिलाएं सोलह सिंगार कर अपने पति की लम्बी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य तथा सफलता के लिए व्रत रखती हैं ।


इसके बाद उन्होंने अपनी पूरी टीम का धन्यवाद अभिवादन किया संस्था प्रतिवर्ष हरियाली तीज का कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है

यह महिलाओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है जिसे हम सभी बहुत ही उत्साह और उमंग के साथ मनाते हैं कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था की सचिव ममता श्रीवास्तव, नीलम सिंह, गीतांजलि यादव, यामिनी बाजपेई, विनीता अग्रवाल, दीपका अस्थाना, रोली गुप्ता, शालू चौधरी , सुरभि द्विवेदी, स्वाति मित्तल , सुपर्णा मिश्रा, वंदना मिश्रा, कोमल गुप्ता, बबिता जैन मौजूद रही।

हरियाली तीज पर सेल्फी लेती सुरभि द्विवेदी, शालू चौधरी, वंदना मिश्रा
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button