
हरियाणा हिंसा के चौथे दिन भी नूंह समेत कई जिलों में इंटरनेट बंद, तनावपूर्ण शांति है. आरोपियों की लगातार गिरफ्तारियां की जा रही है. अबतक 116 लोगों की गिरफ्तारी हई है लेकिन सियासत भी जरबदस्त जारी है. सीएम मनोहर लाल के बयान के बाद सियासी बवाल हो गया है. कल जब इंडिया गठबंधन के नेता राष्ट्रपति से मिले थे तो ये भी मुद्दा उठाया था औऱ आज संसद में मणिपुर के साथ साथ हरियाणा का भी मुद्दा गूंज सकता है.पूरी खबर पढ़ें…
.नूंह जिले में पैरामिलिट्री फोर्सेज की 14 कंपनियां तैनात की गई हैं। बुधवार सुबह जवानों ने जिले में फ्लैग मार्च निकाला
हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के तीसरे दिन भी राज्य के 4 जिलों में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। नूंह, पलवल, फरीदाबाद और गुरुग्राम के सोहना, मानेसर और पटोदी में 5 अगस्त तक इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं बंद कर दी गई हैं। इन चारों जिलों में पैरामिलिट्री फोर्सेज की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं।
नूंह में बुधवार देर रात तावडू इलाके में कुछ लोगों ने दो धार्मिक स्थलों पर आगजनी की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। जिले में 3 दिनों से जारी कर्फ्यू में आज 3 घंटे की छूट दी गई है।
हरियाणा सरकार ने स्थिति संभालने के लिए सेकेंड इंडिया रिजर्व बटालियन (IRB) का हेडक्वार्टर नूंह जिले में शिफ्ट कर दिया है। इस बटालियन में एक हजार जवान हैं।
हिंसा का असर: 4 जिलों में इंटरनेट बंद, पंचायत पर रोक
- 9 जिलों में धारा 144 लागू: नूंह, गुरुग्राम, पलवल, झज्जर, फरीदाबाद, रेवाड़ी, सोनीपत, पानीपत और महेंद्रगढ़ में धारा 144 लागू है।
- इंटरनेट: नूंह, पलवल, फरीदाबाद और गुरुग्राम के सोहना, मानेसर और पटौदी में इंटरनेट और SMS सेवाएं 5 अगस्त की आधी रात तक बंद रहेंगी।
- पंचायत पर रोक: गुरुग्राम के मानेसर में होने वाली पंचायत पर प्रशासन ने रोक लगा दी है।
नूंह हिंसा से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…
हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को भड़की हिंसा शुरू कहां से हुई, ये सवाल बार-बार उठ रहा है। हालांकि दैनिक भास्कर के पास वो एक्सक्लूसिव वीडियो है, जो साबित करता है कि नलहरेश्वर मंदिर के आउटर कैंपस में मौजूद श्रद्धालुओं पर पहाड़ियों से फायरिंग की गई थी।
दंगाई 3 थानों से गुजरे, 2km दूर साइबर थाना जलाया: नूंह दंगों की आड़ में कहीं 11 FIR निपटाना तो नहीं था प्लान
अमेरिका ने भी हरियाणा हिंसा पर बयान दिया है। वहां के स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा- हम सभी पक्षों से हिंसा से दूर रहने और शांति स्थापित करने के लिए अपील करते हैं।