

Network Today
जी पी अवस्थी, विशेष संवाददाता
कानपुर ।अमरनाथ जनकल्याण फाउंडेशन की ओर से सोमवार की शाम लाजपत भवन में आयोजित दिव्यांग कलाकार ने मंच से अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा ।
आपको बतादे की शहर के दिव्यांग जनों और नेत्रहीनों ने इस कार्यक्रम में गायन नृत्य सुंदर प्रस्तुतियां देकर लोगों का मन मोह लिया.
वहीं इंडिया लाफ्टर चैंपियन रहे जय छनियारा और कॉमेडियन अनु अवस्थी ने अपनी स्टैंड अप कॉमेडी से लोगों को खूब हंसाया वही बच्चों के साथ बच्चा बनकर मस्ती की तो पूरा हाल ठहाको से गूंज उठा।

गायन में करीब 25 वर्ष में 20 बच्चों ने प्रतिभाग किया । तो दिव्यांग बच्चों का हुनर देखकर हर कोई तालियां बजाने पर मजबूर हो गया।

शहर के होनहार ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए तो लोग झूम उठे वहीं फिल्मी गीतों पर नृत्य कर बच्चों ने मन मोह लिया कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।

फाउंडेशन के संस्थापक विपिन दीक्षित ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभावान दिव्यांग व नेत्रहीन बच्चों को बेहतर मंच मुहैया कराना था । इस मौके पर स्नेह दीप अवस्थी, राज सिंह, आदित्य वशिष्ठ, मंजू आनंद, वंदना सिंह ,आलोक दीक्षित , शिवम यादव , अभिलाष सिंह,सौम्या गुप्ता, नेहा गुप्ता, शुक्ला, कर्नल समीर कौशिक, विजय मर्तोलिया , विकास अवस्थी, मौजूद रहे।