
NETWORK TODAY.IN
कानपुर नगर । सचेडी में जहरीली शराब पीने से हुई लोगो की मृत्य के उपंरात उनके परिवार जनो को दिया गया मुआवजा दो लाख से बढाकर दस लाख रू0 करने की मांग को लेकर जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष विवेक कटियार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी में सटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया तथा कहा उनकी पार्टी उ0प्र0 सरकार की आबकारी नीतियों के खिलाफ एवं व्यवस्था में संल्प्ति अधिकारियों एवं मंत्रियों से जवाब देही मांगते हुए दोषी लोगो पर जांच कराकर कार्यवाही व दण्डे देने की मांग करते है। इस अवसर पर विवेक कटियार, अशोक शुक्ला, सुशील कटियार, सरवन तिवारी, चन्द्र सेन सिंह, शैलेन्द्र सिंह, अमन कटियार, रेखा देवी, राजकुमारी गुप्ता, सविता पाल, सुल्तान सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं राष्ट्रीय शराब बन्दी संयुक्त मोर्चा के लोगों द्वारा बिहार की तर्ज पर उ0प्र0 में भी पूर्ण शराब बंदी की मांग की गयी तथा बताया कि शराब बंदी की मांग को लेकर आगामी 5 जून को फूलबाग में सत्याग्रह किया जायेगा। मोर्चा की राष्ट्रीय संयोजक सुल्ताना सिंह ने कहा कि मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा पिछले 20 महीनो से पूर्ण शराब बंदी मांग को लेकर संघर्ष जारी है, पहले भी ज्ञापन देकर शासन व प्रशासन से शराब बंदी की मांग की जा चुकी है लेकिन अभी तक प्रशासन और शासन द्वारा इस ओर कोई कदम नही उठाया गया और उसका परिणाम सबके सामने है। कहा घटना के बाद अब तो सरकार को शराब बंद करा देनी चाहिये। ज्योति बाबा ने बताया कि मोर्चा का एक प्रतिनिध मण्डल पीडितों के घर सचेंडी जायेगा और उन्हे सांत्वना देने के साथ परिजनों का दुख बटायेगा। इस अवसर पर रानी सिह, चन्द्रपाल आर्य, दवीरूल हसन, शमशेर सिंह भदौरिया, कुलदीप सक्सेना, शशीकला आदि मौजूद रहीं।