
Network Today
कानपुर। 4 जनवरी दिन बुधवार को वार्ड -90 दानाखोरी के सीताराम मोहाल,लैय्या मण्डी मैदान में श्री उमा महेश्वर मंदिर प्रांगण में क्षेत्रीय पार्षद गुरू नारायन हिन्दू ने ससम्मानित निवासियों के स्वास्थ्य लाभ हेतु उजाला सिग्नस कुलवंती हास्पिटल के डॉ आर के तिवारी ने रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया साथ ही सीबीसी ब्लड प्रेशर ब्लड शुगर ब्लड ग्रुप तथा ईसीजी की जांच की गई रोगियों को दवा भी दी गई एमडी पैथ लैब के रूपेश गुप्ता ने जांच में सहयोग किया वही शिविर में जुकाम खांसी सांस कमजोरी एनीमिया, मोटापा, थायराइड, त्वचा रोग ,घुटने के दर्द के रोगी अधिक रहे ।आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया इस शिविर में क्षेत्र के सैकड़ों नागरिकों ने उपस्थित रहकर स्वास्थ्य जांचो व चिकित्सीय परामर्श का लाभ प्राप्त किया ।
इस अवसर पर केशव शर्मा ,सूरज कश्यप , शैलेन्द्र शर्मा वन्देमातरम ,मुकेश राजपूत ,सौरभ शुक्ला , जीतेन्द्र गुप्ता ,पप्पू रस्तोगी ,अनूप शर्मा जी,लाला जैन , ऋचा सक्सेना ने उपस्थित रही।