
Network Today
जी पी अवस्थी, संवाददाता
कानपुर। पिछले रविवार को एजेडब्ल्यू फाउंडेशन के ‘शो फेम’ इन कानपुर एवं मिडास परिवार के द्वारा प्रिंस फिल्म सिटी के ऑडिशन आयोजित हुए । जिसमें लड़के और लड़कियों ने अपनी प्रतिभाओं का जलवा बिखेरा बर्रा-2 स्थिति राम जानकी मंदिर मिडास मल्टीट्रेड प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में एजेडब्ल्यू फाउंडेशन द्वारा निशुल्क ऑडिशन आयोजित किया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में शहर के जाने-माने समाजसेवी गोपाल तुलसियान और बॉलीवुड एक्टर रियाज कुरेशी वॉइस ऑफ मुकेश, सुबोध आर्य, कृष्णा शर्मा वरदान फाउंडेशन और उपेंद्र मिश्रा चेयरमैन मिडास मल्टीट्रेड इन कानपुर, उत्सव के फाउंडर प्रदीप शुक्ला व डायरेक्टर चिराग ,भोजपुरी सिंगर एवं सॉन्ग राइटर सत्येंद्र अंदाज मौजूद रहे प्रिंस फिल्म सिटी डायरेक्टर विनोद सैनी व मिस यू पी सोनी सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में तकरीबन 85 प्रतिभाओं ने अपने हुनर का जलवा बिखेरा चयनित प्रतियोगियों को आगामी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मौका भी दिया गया।
गोपाल तू शान द्वारा एजेडब्ल्यू फाउंडेशन की टीम को उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों व समाज की प्रतिभाओं को एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए प्रोत्साहित भी किया .
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हर्ष यादव ,राजा राठौर ,रेनू भारती ,मॉडल, दीपक परवानी मदद सेवा संस्थान निशा ,अखिल खरे निशा अग्रवाल ,जया शुक्ला, प्रियंका सिंह ,माडलआदि उपस्थित रही।