Trending

सौ प्रतिशत मतदान करने की शपथ परिषद ने राज्यकर में दिलाई -राजा भरत अवस्थी

Network Today
कानपुर/यूपी । आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी के नेतृत्व में राज्यकर विभाग में भोजनावकाश में लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान करने व जनता को मतदान कराने की शपथ दिलाई गई।साथ ही सभी ने यह तय किया कि कानपुर लोकसभा में सर्वाधिक मतदान सुनिश्चित कराने के लिए परिषद जनजागरण अभियान चलाएगी।मतदान में आने वाली समस्याओं के निदान के लिए परिषद जिला अधिकारी व पुलिस आयुक्त से शीघ्र वार्ता करेगी।कार्यक्रम का संचालन मन्त्री इं.कोमल सिंह ने किया। परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणधीर सिंह,राज्यकर मिनिस्टीरियल स्टाफ़ एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष दीपक चंदेल व मन्त्री शोभित अग्रवाल , जोन मन्त्री उमेश यादव,पवन प्रकाश पांडेय, राजेश पटेल,सरोज,राजकुमार,संदीप सिंह,आशुलिपिक संघ के जिला मन्त्री अंकित कुमार,जितेंद्र केशरवानी,प्रमोद पटेल,संग्रह सेवा संघ के उपाध्यक्ष मोहित मिश्रा,पवनगुप्ता,अभिषेक सिंह,इन्द्रपाल,अनिलराजपूत,रामबहादुर,रवि शंकर,रामभजन,राजेन्द्र सविता,फुटकर दवा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संजय मल्होत्रा प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button