
उत्तर प्रदेश के कानपुर में मशहूर ज्वेलर्स सर्राफा कारोबारी राजेंद्र अग्रवाल के यहां इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है. इनकम टैक्स की टीम पिछले 24 घंटे से अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है. बताया जा रहा है टीम को करोड़ों की नगदी मिली है, लेकिन ज्वेलर्स इसका हिसाब नहीं दे पा रहा है.
पिछले4 घंटों से कार्रवाई में जुटी है आयकर विभाग की टीम।
कानपुर के मशहूर ज्वेलर्स के यहां आईटी की छापेमारी
चुनाव से पहले यूपी के अलग-अलग जिलों में छापेमारी का सिलसिला चला रहा है. कन्नौज में इत्र कारोबारी, आगरा में जूता व्यापारी और नोएडा में पूर्व आईपीएस के यहां छापे के बाद अब कानपुर में सोना-चांदी के मशहूर ज्वेलर्स के यहां इनकम टैक्स की टीम चौबीस घंटे से जांच कर रही है. बताया जा रहा है टीम को करोड़ों की नकदी मिली है, लेकिन ज्वेलर्स इसका हिसाब नहीं दे पा रहा है कि केैश कहां से आया.
कानपुर के सर्राफा कारोबारी राजेंद्र अग्रवाल के स्वरूप नगर और सिविल लाइन स्थित घर और बिरहाना रोड स्थित सोना-चांदी नाम से मशहूर शोरूम पर एक इनकम टैक्स के अधिकारी छापा मारने पहुंचे. यहां पिछले 24 घंटे से इनकम टैक्स की टीम छापेमारी कर रही है. इस दौरान आयकर विभाग की टीम को करोड़ों की अघोषित नकदी मिली है. जिस पर पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक राजेद्र अग्रवाल इस नकदी के बारे में यह सही से जवाब नहीं दे रहे हैं.