
कानपुर। कानपुर में एक अजीबो-गरीब अपहरण का मामला सामने आया है। एक छात्र का तीन लोगों ने कार से अपहरण किया और फिर उसे अपने साथ ले गए। कार सवार बदमाशों ने सोचा था कि उसके परिवार से अच्छी-खासी रकम वसूलेंगे। लेकिन रास्ते में कुछ ऐसा हुआ कि वह उसे फरीदाबाद स्टेशन पर छोड़कर चले गए। दरअसल…चकेरी में कार सवार आरोपितों ने इंटर के छात्र का अपहरण कर लिया। वह छात्र से पूछताछ करने लगे तभी उन्हे पता चला कि उसके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। यह जानने के बाद आरोपितों ने छात्र को फरीदाबाद में सकुशल छोड़ दिया। छात्र द्वारा फोन कर स्वजन को जानकारी देने के बाद परिवार उसे लेने के रवाना हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही हैं।
चकेरी के श्याम नगर रामपुरम निवासी आनंद शर्मा फर्नीचर का काम करते है। उन्होंने बताया कि रविवार को 16 वर्षीय बेटा विकास शौच के लिए जाने की बात कहकर घर से निकला था। जिसके बाद रात तक वह घर नहीं लौटा। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद उन्होंने बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की। इस बीच सोमवार दोपहर को एक अनजान नंबर से बेटे ने फोन कर फरीदाबाद में होने की जानकारी दी। साथ ही बताया कि कार सवार तीन लोग उसका अपहरण कर ले गए थे।
इस दौरान आरोपितों ने परिवार की आर्थिक स्थिति की जानकारी ली। जिसके बाद आरोपित उसे फरीदाबाद स्टेशन में सकुशल छोड़कर चले गए। श्याम नगर चौकी प्रभारी मुरलीधर पांडेय ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा हैं। फिलहाल छात्र के घर लौटने के बाद ही घटना की सही जानकारी होगी।