Trending

सूफी खानकाह एसोसिएशन के अध्यक्ष ने मांगी थी सुरक्षा, घर के बाहर तैनात कीं 2 निहत्थी महिला होमगार्ड

मीडिया में खबर चलने के बाद कमिश्नर रेट पुलिस ने सूफी खानकाह के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफी कौसर हसन मजीदी के घर की सुरक्षा बढ़ा दी 

Network Today

  • दावते इस्लाम और आतंकी संगठनों पर उठ चुके हैं सवाल
  • कानपुर के जूही इलाके का मामला
  • सूफी खानकाह एसोसिएशन के अध्यक्ष ने मांगी थी सुरक्षा

उत्तर प्रदेश के कानपुर (UP Kanpur) में सूफी खानकाह एसोसिएशन के अध्यक्ष को पाकिस्तान के नंबरों से जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. धमकी मिलने के बाद अध्यक्ष ने पुलिस से मामले की शिकायत कर सुरक्षा की मांग की, जिसके बाद कानपुर पुलिस ने एसोसिएशन के अध्यक्ष के घर के बाहर निहत्थी दो महिला होमगार्ड की तैनाती कर दी है. बता दें कि दावते इस्लाम और पाकिस्तान के आतंकी संगठनों को लेकर सूफी कौसर हमेशा सवाल उठाते रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, कानपुर के जूही परमपुरवा में सूफी खानकाह एसोसिएशन के अध्यक्ष कौसर हसन मजीदी ने दावते इस्लाम संस्था और पाकिस्तान के आतंकी संगठनों पर कई गंभीर सवाल उठाए थे. इसके बाद उन्हें पाकिस्तानी नंबरों से कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई. धमकी मिलने के बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की और सुरक्षा की मांग की. पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने धमकी मिलने की FIR दर्ज कर उन्हें सुरक्षा देने का दावा किया था. पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने कहा कि सूफी कौसर को पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिली थी, उन नंबरों को जांच के लिए साइबर सेल को दिया गया है. उन्होंने सुरक्षा मांगी थी और उनके घर पर सुरक्षा तैनात कर दी है.

फ़ोटो कैप्शन – सूफी खानकाह एसोसिएशन के अध्यक्ष कौसर हसन मजीदी.

सूफी कौसर मजीदी पिछले एक साल से कानपुर में दावते इस्लाम के विरोध में मुहिम चला रहे हैं. उन्होंने दावते इस्लाम के मुस्लिम क्षेत्रों में चंदे के लिए लगाए गए डिब्बों का विरोध किया था. इसके बाद उनको धमकी मिली थी. पहले इस धमकी को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई गई, लेकिन जब से उदयपुर की घटना के आरोपी के दावते इस्लाम से जुड़े होने की बात सामने आई है, तब से कौसर हसन मजीदी घबराए हुए हैं.

इसके बाद उन्होंने एक जुलाई को पुलिस कमिश्नर से मिलकर सुरक्षा की मांग की, लेकिन सुरक्षा में निहत्थी दो महिला होमगार्ड मिलने पर खुद सूफी हैरान हैं. सूफी खानकाह एसोसिएशन के अध्यक्ष कौसर हसन मजीदी ने कहा कि मैंने कमिश्नर साहब से सुरक्षा ामांगी थी, लेकिन दो महिला होमगार्ड मेरे घर के बाहर तैनात हैं, ये क्यों है, किसी ने मुझे नहीं बताया. उन्होंने कहा कि कई बार पुलिस की वर्दी में ही आतंकी हमला कर देते हैं.

कमिश्नर रेट पुलिस ने सूफी खानकाह के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफी कौसर हसन मजीदी के घर की सुरक्षा बढ़ा दी 

आपको बतादे की सभी  मीडिया में  खबर चलने के बाद कमिश्नर रेट पुलिस ने सूफी खानकाह के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफी कौसर हसन मजीदी के घर की सुरक्षा बढ़ा दी दो सशस्त्र पुलिसकर्मी इनके घर के बाहर तैनात किए गए हैं। अभी तक पीआरवी को यहां पर सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button