सुरेंद्र मैथानी ने विधानसभा के विभिन्न धार्मिक स्थलों में जाकर माथा टेक कर चुनाव का श्री गणेश किया

कानपुर।गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने आज विधानसभा अंतर्गत चार धाम के रूप में, अरमापुर नहर छठ मैया पूजन घाट,वही पर बने मंदिर में दर्शन पूजन करके और छठ मैया को प्रणाम किया,वही पनकी मंदिर में (पनकी वाले बाबा) के दर्शन के उपरांत स्व०संत बाबा मोहन सिंह जी गुमटी गुरुद्वारा कीर्तनगढ़ में माथा टेका , फिर बाबा आनंदेश्वर परमट मंदिर जा कर दर्शन किये उसके बाद पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट पहुंचकर,कार्यालय रूपी मंदिर में भी माथा टेक कर, अपना चुनाव प्रचार प्रारंभ करा।
विधायक ने कहा कि टिकट मिलने के उपरांत प्रथम दिन जनता के बीच में जाने से पहले उक्त आस्था के केंद्रों पर आशीर्वाद लेकर जनता जनार्दन क्या आशीर्वाद को प्राप्त करने के लिए क्षेत्र में चुनाव प्रचार प्रारंभ किया मुझे भरोसा है कि जिस प्रकार जनता ने उपचुनाव में देखा कि मात्र सवा 2 वर्ष पूर्व ही विधायक बना शर्म उड़ाते तुरंत ओले पड़ गए परिणाम स्वरूप डेढ़ वर्ष करोना की भेंट चढ़ गया तथा मात्र 10 माह के ही विधायक के रुप में, काम करने का अवसर मिला।जिसमें योगी जी और मोदी जी की कृपा से सवा 200 करोड़ से ज्यादा का विकास कार्य 10 माह में ही करा कर जनता का विश्वास अर्जित किया।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुरेंद्र मैथानी नगर पार्षद दीपक सिंह अभिनव दीक्षित, राजा पंडित चंद्रमणि चौबे अरविंद सिंह ,नीरज गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button