
मोहित कुमार , संवाददाता
कानपुर। गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने प्रेम सिंह पूर्व पार्षद के कार्यालय सब्जी मंडी तिराहा से, टीटू गली से कान्हा सिन्हा वाली गली होते हुए, गुरुकुल कोचिंग से अजीत श्रीवास्तव के मकान से होते हुए, बुद्धू टिकिया वाली गली से प्रदीप भाटिया की गली से, गुरुद्वारा वाली गली से अरुण दुबे की गली काली मठिया से, जवाहर जूनियर स्कूल से शैलेश त्रिपाठी के मकान से, अन्नू गोयल वाली गली से शिवाजी नगर डाल तक सारी गलियों से, छोटा सेंटर पार्क होते हुए संजय लाला के मकान से, भगत सिंह पार्क से पुलिस चौकी के पीछे पास से होते हुए छैया होटल पर हुआ समाप्त।
विधायक ने बताया कि गली-गली जन संपर्क करके जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में जनता को बताया। और उसी आधार पर लोगों का आशीर्वाद भी मांगा। अपने प्रत्याशी को देखकर लोगों के अंदर उत्सुकता बढ़ी ।विधायक ने बताया कि माताएं बहनो का स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। माताएं बहने टीका लगाकर स्वागत कर रही है और मिठाई खिलाकर शुभ संकेत दे रही हैं।
जनसंपर्क रैली में मुख्य रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी, प्रेम सिंह, अजीत सिंह, अरविंद सिंह, संतोष सिंह, संजय लाला, विनीत सक्सेना, संजीव कुमार, दिनेश, कुणाल सिंह, रोहित, राजेश शर्मा, सुनील शर्मा, सुमित वर्मा, संजय सक्सेना, गौरव, आदि लोग मौजूद रहे।