
Network Today
सुप्रीम कोर्ट को दो और नए जज मिल गए हैं। पिछले हफ्ते पांच जजों की नियुक्ति की गई थी। केंद्र सरकार ने दो और हाई कोर्ट के जजों को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया है, इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में कुल जजों की संख्या बढ़कर 34 हो गई ङै। जस्टिस राजेश बिंदल जोकि मौजूदा समय में इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश थे वह सुप्रीम कोर्ट के जज बन गए हैं। वहीं गुजरात हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरविंद कुमार को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया है। भारतीय संविधान में दिए गए प्रावधान के अनुसार देश के राष्ट्रपति पांच हाई कोर्ट के जज को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया है।
कानून मंत्री किरन रिजिजू ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, भारत के संविधान के प्रावधान के अनुरूप माननीय राष्ट्रपति जी ने हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को सुप्रीम कोर्ट के जज के पद पर नियुक्त किया है। इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस राजेश बिंदल, गुजरात हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस अरविंद कुमार। बता दें कि 31 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इन लोगों के नाम की सिफारिश की थी। कॉलेजियम के मुखिया सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ हैं। उन्होंने पिछले साल 13 दिसंबर को पांच जजों के नाम को सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर नियुक्त करने की सिफारिश की थी। लेकिन दो महीने के बाद केंद्र की ओर से इन लोगों के नाम पर मुहर लगाई गई