
Network Today
कानपुर छात्र रोनिल सरकार हत्याकांड के मामले में पुलिस अभी तक खाली हाथ हैं। अब पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में दिखे तीन संदिग्ध पल्सर बाइक सवारों की तलाश है। वहीं, एसीपी कैंट ने बताया कि बाइक सवार युवकों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

कानपुर में छात्र रोनिल सरकार हत्याकांड का खुलासा करना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। 10 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस के हाथ पूरी तरह खाली हैं। मामले के खुलासे के लिए पुलिस अब बाइक सवार संदिग्धों की तलाश कर रही है।
बता दें कि पुलिस ने अब तीन अलग-अलग पल्सर सवार संदिग्ध युवकों को चिन्हित किया है। घटनास्थल के आसपास उनकी गतिविधि मिली है। बाइकों के नंबर के आधार पर उनको ट्रेस करने का प्रयास जारी है। नंबर स्पष्ट न दिखाई देने से दिक्कत आ रही है।
एक टीम इसी काम में लगाई गई है। इसके अलावा फिलहाल पुलिस के पास कोई भी सुराग नहीं है। श्यामनगर डी-ब्लॉक निवासी रोनिल सरकार डॉ. वीरेंद्र स्वरूप स्कूल की श्यामनगर शाखा से 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा था। 31 अक्तूबर को वह स्कूल से निकलने के बाद से लापता हो गया था।
दूसरे दिन चंदारी के जंगल में उसकी लाश मिली थी। गला घोटकर रोनिल की हत्या करने की पुष्टि हुई थी। पुलिस तब से अलग-अलग पहलुओं पर जांच कर चुकी है। करीब पचास लोगों से पूछताछ भी की लेकिन कुछ भी हाथ नहीं आया। हत्याकांड पूरी तरह से उलझ गया है।