
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) ने स्नातक व परास्नातक के छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया। परीक्षा 12 मई से शुरू होकर दो जुलाई तक चलेगी और रोजाना दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। इसके लिए विभिन्न 11 जिलों में करीब 400 परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं।
परीक्षा नियंत्रक डा. अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि परीक्षा कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, फर्रुखाबाद, औरैया, इटावा, उन्नाव, हरदोई, रायबरेली, लखीमपुर खीरी व सीतापुर में कराई जाएगी। इसमें करीब साढ़े चार लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी। उन्होंने बताया कि पहले परीक्षा तीन पालियों सुबह सात से 10, 11 से दो बजे तक और तीन से छह बजे तक कराई जाती थी। उन्होंने बताया कि पर्यावरण अध्ययन विषय की परीक्षा 22 मई रविवार के दिन आयोजित होगी। हालांकि बाकी परीक्षाएं रविवार को नहीं होंगी। परीक्षा केंद्रों को प्रश्नपत्र के बंडल परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले डाकघरों से मिलेंगे।
परीक्षा कार्यक्रम
बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा 12 मई से 22 जून तक, बीए तृतीय वर्ष की 12 मई से दो जुलाई तक, बीएससी द्वितीय वर्ष की 12 मई से 13 जून तक, बीएससी तृतीय वर्ष की 12 मई से 15 जून तक, बीकाम द्वितीय व तृतीय वर्ष की परीक्षा 12 मई से 26 मई तक, एमए प्रथम वर्ष की 27 मई छह जून तक, एमए द्वितीय वर्ष की 27 मई से आठ जून तक, एमएससी प्रथम वर्ष की 20 से 31 मई तक, एमएससी द्वितीय वर्ष की 20 मई से 14 जून तक, एमकाम प्रथम वर्ष की 21 से 26 मई तक और एमकाम द्वितीय वर्ष की 21 मई से एक जून तक चलेंगी।